Discount on Tesla Cars: टेस्ला की कारों पर मिल रहा है 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, ग्राहकों की हुई मौज
अपनी अपनी बिक्री को मजबूत बनाए रखने के लिए अन्य ईवी कंपनियां भी मजबूरी में अपनी कारों की कीमत को घटा रही हैं.
Tesla Electric Cars: एलोन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने चीन में प्राइस वार की शुरूआत कर दी है. जानकारी के अनुसार कंपनी चीन में अपनी कारों पर करीब 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्राइस वॉर के तहत कंपनी दुनियाभर के कार बाजार में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है. टेस्ला ने अक्टूबर 2022 में अपने वाहनों की कीमतों में कटौती शुरू की. जनवरी 2022 में कंपनी ने टेस्ला कारों को 14 प्रतिशत तक सस्ता कर दिया था. अमेरिकी ईवी निर्माता कंपनी अपने बीजिंग स्थित कारखाने से 3 सेडान और मॉडल वाई क्रॉसओवर का उत्पादन करती है. ये मॉडल्स चीन में अब अमेरिका या यूरोप की तुलना में करीब 50 प्रतिशत सस्ते हैं.
खराब हो रही है बाजार की स्थिति
कंपनी ने यह प्राइस वार ऐसे समय में शुरू किया है, जब 2022 के अंत में लंबे समय के बाद कोविड प्रतिबंधों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राज्य सब्सिडी को हटाने के बाद चीन का उपभोक्ता खर्च कम हुआ है. साथ ही सप्लाई चेन की ग्लोबल मंदी के कारण बाजार की स्थिति और अधिक खराब हो रही है.
अन्य कंपनियां भी घटा रही हैं कीमतें
अपनी अपनी बिक्री को मजबूत बनाए रखने के लिए अन्य ईवी कंपनियां भी मजबूरी में अपनी कारों की कीमत को घटा रही हैं. फॉक्सवैगन एजी और मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी जैसी कंपनियां अब अपनी कारों पर 70,000 युआन यानि 10,000 डॉलर तक का डिस्काउंट दे रही हैं. वहीं फोर्ड मोटर कंपनी भी 209,900 युआन यानि 30,562 डॉलर के डिस्काउंट पर अपनी ई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश कर रही है जो अमेरिका की तुलना में एक तिहाई कीमत है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के भारी डिस्काउंट कुल 30 कार कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतें घटाई हैं.
बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
चीन एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने 22 मार्च, 2023 को देश में चल रहे इस प्राइस वार को खत्म करने के लिए टेस्ला से आग्रह करते हुए कहा है कि, "यह चीन में EV बिक्री में प्रत्याशित मंदी का दीर्घकालिक समाधान नहीं है." आर्थिक मंदी के बावजूद, नवंबर तक 2022, टेस्ला ने शंघाई से 100,000 ईवी की शिपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया था. साल 2023 में, चीन में ईवी की बिक्री 8.1 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है, जो यूरोप के 3.2 मिलियन और यूएस के 1.9 मिलियन के अनुमान से बहुत अधिक है.