भारत में आज भी एंट्री लेवल कारों की मांग सबसे ज्यादा है. जो लोग पहली बार कार खरीदते हैं वो कमत कीमत और दमदार माइलेज वाली कार खरीदना ही पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आपको बता दें इस वक्त मार्केट में कई ऐसी कार मौजूद हैं जो किफायती दाम में आपको शानदार कार का कंफर्ट और अच्छा माइलेज देंगी. आपके लिए कार खरीदने का ये काफी अच्छा मौका है इस महीने कई कंपनियां अपनी कारों पर शानदार छूट और ऑफर दे रही हैं. आइये जानते हैं ऐसी कौन सी कार हैं जो माइलेज में दमदार हैं और अच्छा ऑफर भी मिल रहा है.


Hyundai Santro- हुंडई इस महीने में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Santro पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. आप अगर इस महीने सैंट्रो खरीदते हैं तो आपको कुल 50,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. इस डिस्काउंट में कैश, एक्सचेंज बोनस और दूसरे फायदे दिए जा रहे हैं. सैंट्रो की एक्स-शोरूम कीमत 4.67 लाख से 6.35 लाख रुपये तक है. ये कार एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.


Maruti Alto 800- मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में Maruti Alto 800 शामिल है. इस कार पर कंपनी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. अगर आप इस महीने ऑल्टो 800 खरीदते हैं तो आपको टोटल 39,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऑल्टो 800 की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख से 4.48 लाख तक है. बात करें इसके माइलेज की तो एक लीटर पेट्रोल में ये 22.05 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.


Datsun redi-GO- इस महीने डैटसन की सस्ती हैचबैक कार redi-GO खरीदने पर आपको 45,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. Datsun redi-GO की एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख से 4.77 लाख तक है. ये कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर का माइलेज देती है.


Renault Kwid- अगर आप Renault की लोकप्रिय हैचबैक Kwid खरीदते हैं तो आपको 60,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. इस कार के 2020 मॉडल पर 20,000 रुपये, 2021 मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी ग्रामीण इलाके के लिए 5,000 रुपये के स्पेशल ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. Renault Kwid की एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख से 5.31 लाख तक है. Kwid का माइलेज 22.3 किलोमीटर तक का है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI