Discount on E2W: इस महीने हीरो विडा वी1 पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, मौके का उठा सकते हैं लाभ!
घरेलू बाजार में विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टक्कर ओला स्कूटर्स एक साथ साथ, बजाज चेतक, एथर 450एक्स, रिवर इंडी और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होती है.
Electric Scooters: हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड, विडा इस महीने अपने विडा वी 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मौका अच्छा है.
डिस्काउंट ऑफर
कंपनी की तरफ से अपने इस E2W पर 31,000 रुपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें 6,500 रुपए के डिस्काउंट के अलावा, 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी शामिल है. इसके साथ साथ कंपनी की तरफ से 2,500 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 1,125 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और 8,259 रुपए की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की भी पेशकश कर रही है.
किफायती ईएमआई ऑप्शन
इसके अलावा अगर आप इस स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो 5.99% की ब्याज दर, जेरो प्रोसेसिंग फीस और 2,429 रुपए की शुरुआती मंथली ईएमआई ऑप्शन भी चुन सकते हैं. जिसके लिए विडा ने V1 के लिए हीरो फिनकॉर्प, आईडीएफसी और इकोफी जैसे बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है.
ओवर पैक और टॉप स्पीड
Vida V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी मौजूद है, जिसके लिए कंपनी 143 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है. जबकि V1 Pro 3.94 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो 165 किमी तक की शानदार रेंज देने में सक्षम है. दोनों वेरिएंट में एक समान इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जो 6 kWh की मैक्सिमम पावर देती है. V1 ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटे तक की है.
नवंबर में बिके इतने यूनिट्स
नवंबर में घरेलू मार्केट विडा ने अपने ई-स्कूटर के 3,030 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2022 में इसी महीने में बिके 1,935 यूनिट्स की तुलना में 57 प्रतिशत ज्यादा रही.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टक्कर ओला स्कूटर्स एक साथ साथ, बजाज चेतक, एथर 450एक्स, रिवर इंडी और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होती है.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार मोटरसाइकिलें, सभी हैं एक से बढ़कर एक!