लॉकडाउन में इन SUV गाड़ियों पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
कार कंपनियां अब लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई करने के ल्किये नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं, ताकि सेल को बूस्ट मिल सके.
नई दिल्ली: लॉकडाउन में कार कंपनियां अपनी बिक्री को रफ़्तार देने के लिए अब डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं. लोग अब धीरे-धीरे शोरूम में कार खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में अब कंपनियां लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई करने के ल्किये नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं, ताकि सेल को बूस्ट मिल सके.
Ford Endeavour पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
फोर्ड अपनी अपनी फुल साइज SUV कार Endeavour पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह एक पावरफुल SUV है जोकि टोयोटा की फार्च्यूनर से मुकाबला करती है. BS6 Ford Endeavour की कीमत 29.55 लाख से 33.25 लाख रुपये के बीच है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल अप्रैल में ही इसकी कीमत में करीब 70,000 रुपये तक का इजाफा करने वाली थी लेकिन, देश में कोरोना वायरस की वजह से कंपनी ने ऐसा नहीं किया.
इंजन की बात करें तो BS6 कम्प्लायंट Endeavour में 2.0-लीटर इकोब्लू डीजल इंजन लगा है, जोकि 170ps का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. खास बात यह है कि अब Endeavour देश की एक मात्र ऐसी SUV है, जिसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. माइलेज की बात करें तो BS6 कम्प्लायंट Endeavour के 4X2 वर्जन में 13.90 किलोमीटर प्रति लीटर और 4X4 वर्जन में 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
रेनो Duster 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
रेनो अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, यह डिस्काउंट 31 मई 2020 तक लागू है. इस डिस्काउंट में कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल हैं. इसके अलावा इस पर 8.99 फीसदी तक का रेट ऑफ़ इंटरेस्ट मिल रहा है.साथ ही पहले 3 EMI नहीं लगेगी. इस SUV की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 106PS की पावर देता है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें