नई दिल्ली: जुलाई महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय टाटा मोटर्स और रेनो इंडिया अपनी कारों पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं. आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
टाटा टियागो, टिगोर और हेरियर पर 65 हजार रुपये तक डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार टियागो पर इस समय 30 हजार रुपये तक की बचत ऑफर कर रही है. इसके अलावा इस कार की EMI 4999 रुपये से भी शुरू हो रही है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आपको टाटा मोटर्स के शो रूम जाना होगा, या आप कॉल भी कर सकते है. आपको बता दें कि इ साल ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा ने नई टियागो को लॉन्च किया था. इस कार की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है. इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी टिगोर पर 40 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. जबकि कॉम्पैक्ट SUV, Harrier पर 65 हजार रुपये तक फायदे दे रही है.
रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
जुलाई के इस महीने में रेनो इंडिया अपनी छोटी कार kwid पर 35 हजार रुपये तक फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनो अपनी पॉपुलर डस्टर SUV पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 20 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनो की कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस कार पर कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भीदिया जा रहा है. ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
Bajaj Platina 100 ES अब डिस्क ब्रेक के साथ आई, TVS की इस बाइक को देती है टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI