इन दो BS6 कारों पर मिल रहा है 24 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
लॉकडाउन के दिनों में Renault अपनी Triber और Kwid पर काफी अच्छे फायदे ऑफर कर रही है. ऑफर्स की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर शेयर की गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन कार निर्माता कंपनी Renault अपनी Triber और Kwid पर काफी अच्छे फायदे ऑफर कर रही है. ऑफर्स की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर शेयर की गई है. फैमिली क्लास को ये दोनों ही कारें काफी पसंद आती हैं. तो आइये जानते हैं अप्रैल के इस महीने में इन दोनों कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Renault Kwid पर ऑफर्स
अप्रैल के इस महीने में Renault अपनी छोटी कार Kwid पर 24,000 रुपये तक के फायदे दे रही है. इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें Kwid में 800cc और 1.0-लीटर के BS6 पेट्रोल इंजन मिलते हैं.इसका 800cc इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस हैं.
Renault Triber पर ऑफर्स
कंपनी अपनी फैमिली MPV Triber पर 10 हजार रुपये तक तो Loyalti बोनस के रूम में दे रही है. इसके अलावा इस गाड़ी पर 8.99 फीसदी की दर से ब्याज का ऑफर भी मिल रहा है. इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. Renault Kwid को कड़ी टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन Alto को इस साल तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर्स फ़िलहाल अप्रैल 2020 तक ही लागू है, ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जानकार चेक करें.
यह भी पढ़ें