Discounts on Volvo Cars: दीवाली के अवसर पर अधिकतर लोग नए वाहन को खरीदना शुभ मानते हैं. इसलिए मौके का लाभ उठाते हुए बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश करती हैं. ऐसी ही एक कंपनी है जो इस के लिए इस दीवाली में मौके पर अपनी कारों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. जी हां! हम बात कर रहे हैं वॉल्वो इंडिया की, जो अपनी कारों पर लगभग 7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
XC40 रिचार्ज EV पर डिस्काउंट ऑफर
अपने 'फेस्टिव डिलाइट' ऑफर के एक हिस्से के रूप में, वॉल्वो देश में अपने दो मॉडल यानी XC40 रिचार्ज EV और XC60 SUV पर भारी छूट दे रही है. XC40 पर मिलने वाले फायदों में तीन साल का रोड साइड एसिस्ट, तीन साल की वाइड कार वारंटी, 3 साल की वोल्वो कार सर्विस स्कीम, चार साल के लिए डिजिटल सर्विस, आठ साल की बैटरी वारंटी, 11 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और ट्रे क्रोनर प्रिविलेज शामिल हैं.
XC60 पर डिस्काउंट
XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहले एक्स शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 55.12 लाख रुपये हो गई है. यानि कंपनी अपनी XC40 रिचार्ज पर 1,78,500 रुपये की छूट दे रही है. वहीं कंपनी ने XC60 लग्जरी SUV की एक्स शोरूम कीमत 67.85 लाख रुपये से घटाकर 60.90 लाख रुपये कर दी है. यानि इस कार पर 6.95 लाख रुपये की भारी छूट मिल रही है. वॉल्वो XC60 के साथ कीमत के अलावा कोई अन्य डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.
हालांकि, यह जरूर ध्यान रखें कि फेस्टिव डिलाइट ऑफर स्टॉक खत्म होने तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं. इन दो एसयूवी के अलावा, वॉल्वो इंडिया फिलहाल दीवाली के लिए अपनी अन्य कारों पर कोई अन्य छूट की पेशकश नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई लोटस एलेट्रे लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी, 2.55 करोड़ रुपये है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI