Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी अपने एरिना लाइनअप की कारों के लिए सितंबर माह में आकर्षक छूट और लाभ की पेशकश कर रही है. ग्राहक ऑल्टो K10, ऑल्टो 800, एस-प्रेसो, वैगन आर, डिज़ायर, स्विफ्ट और सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ का लाभ उठा सकते हैं.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 


इस महीने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट पर कुल 62,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह डिस्काउंट इस कार के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी से चलने वेरिएंट्स के लिए है. जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. एस प्रेसो में एक फ्यूल एफिशिएंट 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जिसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. यह पेट्रोल पर 67hp और सीएनजी पर 58hp का पॉवर जेनरेट करता है.



मारुति सुजुकी सेलेरियो


सितंबर 2023 के लिए मारुति सुजुकी, सेलेरियो के पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ 67hp की पॉवर जेनरेट करता है. हालाँकि, AMT वेरिएंट्स पर 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी ऑल्टो K10


मारुति के ऑल्टो K10 में 67hp/89Nm आऊटपुट जेनरेट करने वाला एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन मिलता है. इस महीने ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 58,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं सीएनजी वेरिएंट पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


 


मारुति सुजुकी स्विफ्ट


इस महीने स्विफ्ट के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर कुल 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, LXi मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन 90hp पॉवर जेनरेट करता है, और यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.


 


मारुति सुजुकी वैगन आर


मारुति सुजुकी वैगन आर में 68hp आऊटपुट वाला एक 1.0-लीटर और 83hp आउटपुट वाले एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके एएमटी मॉडल पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सीएनजी से चलने वाले वीएक्सआई और एलएक्सआई वेरिएंट भी 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


 


मारुति सुजुकी ऑल्टो 800


कंपनी अब यह कार बनाना बंद कर चुकी है, लेकिन इसकी अनसोल्ड यूनिट्स पर इन्वेंट्री के आधार पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें एक 800cc का इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.



मारुति सुजुकी डिजायर


मारुति डिजायर में स्विफ्ट के समान 90hp पॉवर वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है. इस महीने डिजायर के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट पर 17,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



यह भी पढ़ें :- बस 56 हजार रुपए देकर घर ला सकते हैं नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, देखिए क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI