कोरोना काल में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं. Tata Motors सितंबर महीने में अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. टाटा अपनी कारों जैसे Nexon, Tigor, Altroz, Tiago और Harrier पर छूट दे रहा है. साथ ही इन कारों पर कंपनी सस्ती EMI की भी सुविधा दे रही है. कंपनी ये डिस्काउंट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को छोड़कर सभी वाहनों पर दे रही है.


Tata Harrier
इस साल लॉन्च हुई BS6 कंम्पलायंट हैरियर पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. इस महीने Harrier खरीदने पर कंपनी 65,000 रुपये तक के फायदे दे रही है. कंपनी 12,339 रुपये की EMI पर इसे खरीदने का सुविधा दे रही है.


Tata Nexon
Tata Nexon को इस महीने खरीदने पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. नेक्सॉन में 120hp की पावर से लैस BS6 पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है.


Tata Tiago
इनके अलावा टाटा Tiago खरीदने पर 28,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. जिसमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट ऑफर शामिल है. वहीं कार एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. आप इस कार को इसे महज 4,111 रुपये की EMI पर अपने घर ला सकते हैं.


Tata Tigor
टाटा की टिगोर को सितंबर में खरीदने पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ये कार अब 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटो गियरबॉक्स विकल्प के साथ मार्केट में अवेलेबल है.


Honda भी दे रही डिस्काउंट
ऑटो कंपनी होंडा अपने कई मॉडल्स पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. पिछले महीने कंपनी ने घरेलू मार्केट में करीब साढ़े सात हजार यूनिट सेल की थी. वहीं कमाई के इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी इस महीने अपनी कारों पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. आइए किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


Honda की इन कारों पर मिल रहा 2.50 लाख तक का डिस्काउंट, ये कंपनी भी दे रही भारी छूट

लॉन्ग रूट पर ड्राइविंग करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें, आपकी कार देगी शानदार माइलेज

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI