भारत में लॉन्च हुई Discovery Sport 2024, मुकाबले के लिए पहले से मौजूद हैं ये लग्जरी गाड़ियां !
2024 डिस्कवरी स्पोर्ट से मुकाबला करने वाली लग्जरी गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी Q5, वोल्वो XC60 और मर्सिडीज-बेंज GLC है.
Discovery Sport 2024 Launched: जगुआर लैंड रोवर (JLR) इंडिया ने, भारत में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया. इस 7 सीटर SUV को 67.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं.
इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में फिर से डिजाइन किये गये, शाइनी फिनिश में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ साथ, नए एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और 19-इंच के अलॉय व्हील हैं. वहीं डायनामिक SE ट्रिम में उपलब्ध, नए मॉडल में दो इंजन ऑप्शन के साथ 11.4-इंच की टचस्क्रीन और 3डी व्यू कैमरा भी है.
2024 डिस्कवरी स्पोर्ट फीचर्स
नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के केबिन की बात करें तो, इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, एलेक्सा वॉइस असिस्ट, नई 11.4-इंच की पीवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर सिलेक्टर, थर्ड रो के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, 3D सराउंड व्यू कैमरा, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा लेटेस्ट कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लेदर इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग और 2 यूएसबी-सी टाइप चार्जर जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं.
2024 डिस्कवरी स्पोर्ट इंजन ऑप्शन
अपडेटेड डिस्कवरी स्पोर्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ है, जिसमें पहला 2.0-L पेट्रोल इंजन जो 245bhp की मैक्सिमम पावर और 365Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा, 2.0-L डीजल इंजन मिलता है, जो 201bhp की अधिकतम पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, साथ ही ये एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ है.
2024 डिस्कवरी स्पोर्ट से मुकाबला करने वाली कारें
ये एसयूवी लग्जरी सेगमेंट में अपने कॉम्पिटिटर्स के मुकाबले बेहतर कीमत पर लॉन्च की गई है. इससे मुकाबला करने वाली लग्जरी गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी Q5, वोल्वो XC60 और मर्सिडीज-बेंज GLC है.