फेस्टिव सीजन में कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. मारुति सुजुकी और ह्यून्दे ने भी त्योहारों को भुनाने के लिए कई ऑफर्स निकाले हैं. बता दें कि Nissan ने भी अपनी मिड साइज किक्स BS6 SUV पर भारी डिस्काउंट दिया है. कंपनी 55,000 तक का फायदा और फेस्टिव बोनस दे रही है. यानी कस्टमर अब किसान किक्स SUV को ऑफर के साथ कम कीमतों में खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि यह ऑफर सिर्फ किक्स BS6 SUV पर ही है और यह ऑफर सिर्फ 15 नवंबर  2020 तक ही है.


इंजन में सिलेंडर कोटिंग की टेक्नॉलजी


निसान इंडिया ने किक्स में HR13dd 1.3 लीटर चार-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया है, जो 154 बीएचपी पावर और 254 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसके साथ ही इंजन में सिलेंडर कोटिंग की टेक्नॉलजी दी गई है जो निसान जीटी-आर के इंजन से ली गई है. इस वजह से कार में फ्यूल कम खर्च होता है और परफार्मेंस भी दमदार रहती है. बता दें कि कार का इंजन नार्मली 6 स्पीड मैन्युअल और वैकल्पिक तौर पर एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 8 –स्पीड मैन्युअल मोड से लैस है. इस इंजन की खासियत ये है कि ये 40 प्रतिशत तक कम फ्रिक्शन पैदा करता है और इस वजह से माइलेज बेहतर होती है.


कार के बेस वेरिएंट में भी दिए गए हैं बहुत से फीचर्स


निसान किक्स suv के इंजन में तो बदलाव किए ही गए हैं वहीं कार के बेस वेरिएंट को भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं. इसके सामान्य फीचर्स में अब स्मार्टवॉच क्नेक्टिविटी,ऑटो एसी के साथ पिछली एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान का यूनिक ट्विन पार्सल शेल्फ, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलैक्ट्रिक अडजस्टबेल विंग मिरर्स, इंपैक्ट सेंसिग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे कई फीचर्स शामिल हुए हैं.ये कार अब 6 मोनोटोन कलर्स में आई है जिनमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रोन्ज ग्रे, फायर रैड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल और तीन डुअल-टोन कलर्स- ब्रोन्स ग्रे के साथ एंबर ऑरेंज, फायर रैड के साथ ओनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट के साथ ओनिक्स ब्लैक शामिल है.


ये भी पढ़ें


इस दिवाली ये स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ


DIWALI 2020 : किसी ‘खास’ की दिवाली बनानी है सुपर स्पेशल तो ये 5 प्रोडक्ट्स बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI