Diwali Offer: Hero Extreme 160R पर मिल रहा इतने हजार रुपये का फायदा, इस बाइक से है मुकाबला
Hero Extreme 160R पर 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा हीरो की ही बाइक एक्सचेंज कराने पर 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है.
दिवाली के मौके पर टूव्हीलर्स कंपनियां भी अपनी बाइक्स पर ऑफर्स दे रही हैं. इसी कड़ी में Hero Motocorp ने भी अपनी बाइक Hero Extreme 160R पर ऑफर्स का ऐलान किया है. अगर आप इस दिवाली ये बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ला सकते हैं. यही नहीं अगर आप हीरो की ही बाइक है एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो आपको 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है.
मिलेंगे ये ऑफर्स Hero Extreme 160R का अगर आप पेमेंट PayTM से करते हैं तो आपकी 7,500 रुपये की सेविंग हो सकती है. वहीं अगर आप ICICI बैंक का कार्ड यूज करते हैं तो इस बाइक को खरीदने पर आप 5,000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं. कंपनी इस बाइक पर ये ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक ही दे रही है.
शानदार लुक अगर Xtreme 160R के लुक की बात करें तो इसका डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा है, जिसके कारण ये अपने सेगमेंट की सबसे शार्प लुक वाली बाइक में से एक है. शार्प लाइन्स और ऐज के साथ ये काफी स्पोर्टी लुक देती है. स्टबी एग्जॉस्ट बाइक के स्पोर्टी लुक में चार चांद लगाता है.
दमदार है इंजन बाइक में सबसे जरूरी होता है इंजन. हीरो की ये 160cc की पहली बाइक है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर दिए गए हैं. Xtreme 160R में 163cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह बाइक सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से बहुत ज्यादा स्पीड है.
Bajaj Pulsar NS160 से होगा मुकाबला Hero Xtreme 160R का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से है. इस बाइक में 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. इसके ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.
ये भी पढ़ें
फेस्टिव सीजन में बाइक्स और स्कूटर्स पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, आप भी जानें जल्द ही शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आ रही है Harley-Davidson, जानिए क्या है इसकी खासियत