Bike Tips: हमारी कुछ ड्राइविंग आदतें भी कई बार बाइक में किसी प्रॉब्लम का कारण बन सकती हैं. इन्हीं में से एक है बाइक चलाते वक्त बिना क्लच दबाए ही ब्रेक लगाना. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें क्योंकि ऐसा करने से आपकी बाइक में कई दिक्कतें आ सकती हैं. जानते हैं ये दिक्कतें कौन सी हो सकती हैं.
इंजन ओवर हीटिंग
- क्लच दबाए बगैर ही ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल का इंजन लगातार काम करता रहता है. इंजन को रेस्ट करने का समय नहीं मिलता.
- इसके बाद जैसे ही आप ब्रेक लगाते हैं तुरंत ही बाइक रुक जाती है. इसमें इंजन काफी गर्म हो जाता है.
- गर्म होने की वजह से इंजन की पावर कम हो जाती है और जरूरत पड़ने पर बाइक ठीक तरह से स्पीड नहीं लेती है.
- इंजन गर्म हो जाने की वजह से इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. इसकी वजह से इंजन ज्यादा फ्यूल कन्ज्यूम करने लगता है और माइलेज कम हो जाता है.
गियर डैमेज
- बिना क्लच दबाए ब्रेक लगाने से कई बार गियर पर भी दबाव पड़ता है और वो टूट सकता है या फिर गियर फंसने की भी समस्या भी आ सकती है.
लो-पिकअप
- बिना क्लच प्रेस किए हुए ब्रेकिंग करते हैं तो इससे ब्रेक-शू घिसता है.
- इसकी वजह से मोटरसाइकिल का पिकअप काफी कम हो जाता है.
- इसका असर इतना ज्यादा होता है कि बाइक सेकेण्ड गियर में भी ठीक तरह से पिकअप नहीं लेती है.
ब्रेक
- बिना क्लच दबाए हुए ब्रेकिंग करने से ब्रेक बहुत गर्म हो जाते हैं. ब्रेक पर दबाव भी काफी पड़ता है.
- इस वजह से ब्रेक्स की लाइफ कम हो जाती है और आपको इन्हें बदलवाना पड़ता है.
- ज्यादा गर्म होने की वजह से ब्रेक ठीक तरह से काम करना बंद कर देते हैं.
यह भी पढ़ें:
Tata, Honda, Mahindra और Hyundai की अगस्त में हुई बंपर सेल, जानें किसने कितनी गाड़ियां बेचीं
Hyundai i20 N Line स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI