आप चाहें कितनी भी महंगी कार खरीद लें लेकिन अगर उसका रखरखाव सही ढंग से नहीं किया गया तो उसे खराब होते देर नहीं लगेगी. वहीं नियमित रूप से कार की सर्विसिंग कराते रहने से कार की माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है.


आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आपकी कार बिल्कुल फिट रहेगी और इसकी परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहेगी.   


इंजन ऑयल



  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का इंजन दमदार बना रहे तो इंजन ऑयल बदलते रहें.

  • समय-समय पर कार के इंजन ऑयल के लेवल को जांचते रहें.

  • इंजन ऑयल का लेवल जांचने के लिए डिप स्टिक का इस्तेमाल करें.

  • गर्मियों में ऑयल लेवल की नियमित जांच जरूरी है.

  • वाहन कंपनियां एक तय किमी के बाद इंजन ऑयल बदलने की सलाह देती हैं.

  • एअर फिल्टर को भी समय-समय पर क्लीन कराते रहें.

  • इंजन में गंदगी जमा हो जाने से भी ज्यादा ईंधन की खपत होती है.


टाइम से सर्विसिंग और वाशिंग



  • गाड़ी की सर्विसिंग सही समय पर करवानी चाहिए.

  • टाइम से सर्विस कराने से कार अचानक किसी ब्रेक डाउन जैसी घटना से बच सकती है.

  • समय-समय पर कार की वाशिंग और क्लीनिंग जरूरी है.

  • रोजाना साफ-सफाई और धुलाई से कार की उम्र बढ़ती है.

  • कार की सफाई और धुलाई के लिए कार वॉशिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें.

  • कार की वाशिंग के लिए घर के लिक्विड डिटर्जेंट या डिश क्लीनर का इस्तेमाल न करें.

  • घर के लिक्विड डिटर्जेंट या डिश क्लीनर के इस्तेमाल से कार के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है.

  • कार के अंदर के संवेदनशील हिस्सों में पानी नहीं डालना चाहिए.


बैटरी चेकअप



  • कार की बैटरी का नियमित चेकअप और देखभाल जरूरी है.

  • अधिकांश कार की बैटरियां मेंटेनेंस-फ्री होती हैं. ऐसी बैटरियों में हर बार इलेक्ट्रोलाइट का स्तर चेक करने की जरूरत नहीं होती.

  • आपके कार की बैटरी अगर मेंटेनेंस फ्री नहीं है तो उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल नियमित रूप से चेक कराएं.

  • बैटरी में वाटर लेवल निचले स्तर को पार नहीं जाना चाहिए.

  • बैटरी में अगर पानी कम है तो इसमें डिस्टिल्ड वाटर ही डालें भूल कर भी सामान्य पानी का इस्तेमाल न करें.


यह भी पढ़ें:


Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन


Google Chrome पर बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन को ऐसे करें ब्लॉक, फॉलो करें ये स्टेप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI