नई दिल्ली: कोरोना काल में कई कार कंपनियां कारों पर डिस्काउंट या फिर बढ़िया फाइनेंस स्कीम दे रही हैं, जिससे कार खरीदना आसान हो गया है. अक्सर लोग नई कार के साथ कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं जो आगे चलकर काफी दिक्कतें पैदा करती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे जरूरी बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आपकी कार हमेशा फिट रहेगी.


फर्स्ट सर्विस
जब भी हम नई कार खरीदते हैं तो जब तक उसकी फर्स्ट सर्विस नहीं हो जाती तब तक कार को सही तरीके से चलाना चाहिये. कार की फर्स्ट सर्विस टाइम पर ही कराएं, ऐसा करने से आपकी कार को कोई आगे नुकसान नहीं होगा. फर्स्ट सर्विस के बाद भी बाकी की बचीं सर्विस को भी टाइम से कराएं.


बहुत ज्यादा एक्सीलरेशन देने से बचें
अक्सर देखने में आता है कि लोग नई कार में बेवजह एक्सिलरेट देते हैं, जिसकी वजह से इंजन पर असर पड़ता है. साथ ही फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं कई बार लोग इंजन बंद करने से पहले भी 2 से 3 बार एक्सिलरेट का इस्तेमाल करते हैं जोकि इंजन के लिए नुकसान दायक साबित होता है. ऐसा करने से बचें.


यूजर मैनुअल बुक जरूर पढ़ें
नई कार इस्तेमाल करने से पहले उसकी यूजर मैनुअल बुक जरूर पढ़ें. ऐसा करने से आपको गाड़ी के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा. जिसकी मदद से आप बेहतर तरीके से अपनी कार का इस्तेमाल कर पायेंगे.


ओवर लोडिंग करने से बचें
कार में बूट स्पेस, सामान रखने के लिए ही होता है. लेकिन अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा सामान रख लेते हैं जिसे ओवर लोडिंग कहते हैं. कार में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से गाड़ी के टायर्स, सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है साथ ही परफॉरमेंस पर भी बुरा असर पड़ता है.


टोइंग करने से बचें
नई से किसी अन्य कार को टोइंग (Towing) करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है. यदि कार की सभी सर्विस हो गई हो तो ऐसा करने के बारे में सोचा जा सकता है.


ये भी पढ़ें


25 हजार रुपये में आज से बुक कर सकते हैं Kia Sonet, इस कार से होगी टक्कर

Toyota की पहली कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग 22 अगस्त से होगी शुरू, इनसे होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI