Vehicle Warranty Suspension: नई कार लेकर अगर आपने ये गलतियां कीं, तो समझो 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली'
सफर करते वक्त अगर आपकी कार में कोई गड़बड़ी होती है, तो आप RSA यानि रोड साइड अस्सिस्टेंस की मदद ले सकते हैं. लगभग सभी कंपनियां इसकी सुविधा देती हैं.
![Vehicle Warranty Suspension: नई कार लेकर अगर आपने ये गलतियां कीं, तो समझो 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली' Do not do these thing with your vehicle you can loose warranty vehicle warranty suspension reason you need to know Vehicle Warranty Suspension: नई कार लेकर अगर आपने ये गलतियां कीं, तो समझो 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/7742978fc475fe806614c7e91b70b6da1679571961214551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Modification: कई बार लोग नई कार खरीदने के बाद उसमें आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज या सीएनजी किट लगवाने जैसी गलती कर बैठते हैं. जिसकी वजह से उन्हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ता है और नई कार पर मिलने वाली वारंटी से हाथ धो बैठते हैं. अगर आपने भी नई कार खरीदी है और आपको ये नुकसान न उठाना पड़े, इसलिए हम आपको उन चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिनकी वजह से कंपनियां अपनी गाड़ियों पर वारंटी खत्म कर देती हैं.
वायरिंग में कट न करवाएं
नई गाड़ी खरीदने के बाद कई बार ऐसा होता है. ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी को अलग लुक देने के चक्कर में कार में बाहर से लाइटिंग बगैरह लगवा लेते हैं. जिसके लिए मैकेनिक को वायरिंग में कट करना पड़ता है और जिसकी वजह से कंपनी की तरफ गाड़ी पर दी गयी वारंटी भी खत्म हो जाती है. इसलिए अगर अपनी कार में कुछ मॉडिफाई करते भी हैं, तो ध्यान रखें, कि इस प्रोसेस में वायरिंग को कोई नुकसान न पहुंचे.
सीएनजी किट न लगवाएं
अगर आपने नई कार खरीदी है या आपकी कार वारंटी पीरियड में है और आप अपनी कार में मार्केट से सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं, तो ध्यान रखिये सीएनजी किट लगवाते ही आपकी कार की वारंटी ख़त्म हो जाएगी. इसलिए या तो आपको कंपनी फिटेड सीएनजी कार लेनी चाहिए या कार की वारंटी ख़त्म होने तक इंतजार करना चाहिए.
सोच समझकर बदल पहिये
अगर आपको अपनी गाड़ी के पहिये चेंज कराने है. तो याद रखिये नए पहिये आपकी कार (किसी भी वेरिएंट) के पहियों से मिलते-जुलते हुए होने चाहिए, ताकि नए पहियों का आकर और डाइमेंशन सामान रहे. इसके बदलते ही कंपनी की कार पर कंपनी की तरफ से दी गयी वारंटी भी ख़त्म हो जाएगी. इसकी जानकारी होना जरुरी है.
सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराएं
कार के वारंटी पीरियड में रहते समय इसकी सर्विस कंपनी के ऑथराइज सर्विस सेंटर से ही करवाएं. कई कार निर्माता कंपनियां ऐसा न करने पर कार पर दी गयी सर्विस खत्म कर देती हैं. वहीं सफर करते वक्त अगर आपकी कार में कोई गड़बड़ी होती है, तो आप RSA यानि रोड साइड अस्सिस्टेंस की मदद ले सकते हैं. लगभग सभी कंपनियां इसकी सुविधा देती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)