Do Not Do This: मत करवाइये गाड़ी में ये काम, मुश्किल में पड़ सकती है आपकी और फैमिली की जान!
Car Care Tips: दिन मं तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो जाता है. ऐसे में सफर करते वक्त, खासकर दिन के समय रुक रुक कर कर सफर करें. ताकि इंजन को ठंडा होने का समय मिल सके.
Car Care Tips for Summer: हाल ही में जयपुर हाईवे पर एक महिंद्रा एक्सयूवी700 में चलते-चलते आग लग गयी, जिसमें एक परिवार सवार था. जिसकी शिकायत कार मालिक ने सोशल मीडिया के जरिये, इसे बनाने वाली कंपनी से की. कंपनी ने अपनी जांच में इस घटना की वजह कार की ओरिजिनल वायरिंग के साथ छेड़छाड़ को बताया है. ऐसी ऐसी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं. खासकर गर्मी के मौसम में, ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. आपको इस तरह के खतरनाक अनुभव का सामना न करना पड़े, इसके लिए हम आगे कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप इस तरह की घटना से बचाव रख सकते हैं.
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर रखें नजर- भारत में इस समय गर्मी लगभग अपने चरम पर है. ऐसे में गाड़ी से सफर करते वक्त इंजन के जल्द हीट होने का खतरा बना रहता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप ड्राइव करते वक्त बीच-बीच में हीटिंग मार्क को भी चेक करते रहें, ताकि अलर्ट मिलने पर गाड़ी को साइड में लगाकर ठंडा होने दें.
लगातार लम्बी दूरी तय करने से बचें- दिन मं तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो जाता है. ऐसे में सफर करते वक्त, खासकर दिन के समय रुक रुक कर कर सफर करें. ताकि इंजन को ठंडा होने का समय मिल सके. लगातार सफर करने पर इंजन में आग लगने जैसी घटना हो सकती है.
बाजार से एक्सेसरीज न लगवाएं- आपके पास कार नयी हो या पुरानी, कोशिश करें कि इसमें ऐसे किसी भी आइटम को लगवाने से बचें, जिसके लिए कार की ओरिजिनल वायरिंग या किसी पार्ट्स में छेड़छाड़ करने की जरुरत पड़े. वायर में कट लगने से भविष्य में इसमें आग लगने जैसा खतरा होने की संभावना बढ़ जाती है.
सीएनजी कार का रखें खास खयाल- सीएनजी गैस पेट्रोल की तुलना में इंजन को ज्यादा हीट करने का काम करती है. ऐसे में इंजन के ओवर हीट होकर किसी तरह की दुर्घटना का शिकार हो सकता है. इसलिए अपनी यात्रा को सुबह या शाम को करने का प्लान करें, तो बेहतर होगा.