Traffic Rules: भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई बार ऐसी कॉमन मिस्टेक देखने को मिलती हैं, जिन्हें लोगों ने अपनी आदत का हिस्सा बना लिए है. आप इन्हें दोहराने से बच सकें, इसलिए हम आगे इनके बारे में बताने जा रहे हैं.


शराब पीकर बाइक चलना


भारत में ये एक कॉमन और बड़ा गंभीर समस्या है, जो राइडिंग और ड्राइविंग के दौरान देखने को मिलती है. जबकि ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए सख्त और महंगे चालान का प्रावधान कर दिया गया है. इसके बावजूद इसमें बहुत ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलती और इसकी वजह से सड़क दुर्घटना के मामले काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. अपनी सुरक्षा और चालान को देखते हुए इससे बचना चाहिए.


बाइक चलाते समय फोन का यूज करना


कार हो या बाइक, कई लोगों को इस लापरवाही के साथ देखा जा सकता है. जबकि राइडर या ड्राइवर का फोकस सड़क पर होना चाहिए, ताकि दुर्घटना जैसी किसी तरह की स्थिति न बनने पाए. इससे राइडर होनी सेफ्टी और जेब दोनों के साथ खिलवाड़ कर रहा होता है.


बिना हेलमेट टू व्हीलर सवारी


भारत में बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाना भी दुर्घटना को दावत देने वाली सीरियस कॉमन मिस्टेक में शामिल है. जबकि हेलमेट यूज कर सड़क दुर्घटना में पहुंचने वाले नुकसान को खासकर, सिर में लगने वाली चोट को काफी कम किया जा सकता है. बावजूद इसके ज्यादातर बाइक राइडर को इस गलती को करते हुए देखा जा सकता है, जबकि ऐसा करते हुए पकडे जाने पर 1,000 रुपए तक के चालान का भी प्रावधान है, साथ ही लइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है.


अचानक लेन बदल लेना


सभी गाड़ियों में चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर, में इंडिकेटर मौजूद होते हैं. बावजूद इसके कई लोग सड़क पर राइडिंग करते वक्त अपनी गाड़ी को दाएं-बाएं मोड़ देते हैं, और कभी कभी आगे चल रही गाड़ी को लेफ्ट साइड से ओवर टेक कर देते हैं, जो कई बार बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाता है.


रियर व्यू मिरर हटाकर रख देना


एक और कॉमन मिस्टेक जो देखने को मिलती है, वो है नई टू व्हीलर के साथ आने वाले रियर व्यू मिरर हैं. जिन्हें अक्सर कर हटाकर रख दिया जाता है. इसीलिए आपको सड़क पर चलते वक्त ऐसे कई टू व्हीलर दिखा जायेंगे, जिन पर से नई बाइक के साथ रियर व्यूव मिरर गायब होते हैं.


क्षमता से ज्यादा बोझ ढोना


ज्यदातर छोटा-मोटा काम धंधा करने वाले लोग अपनी बाइक या स्कूटर से ही सामान ढोते रहते हैं, जिसमें गैस सिलिंडर और पानी की बोतल जैसा सामान शामिल हैं. टू व्हीलर पर ज्यादा लोड होने के चलते इसके डिसबैलेंस होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है.


ज्यादा सवारी बिठाकर चलना


ये कॉमन मिस्टेक लगभग हर किसी द्वारा कभी न कभी की जाने वाली गलती है. कई बार इसका तगड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है. हालांकि ये भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में शामिल है. बावजूद इसके ये गलती दोहराते हुए लोगों को देखा जा सकता है और टू व्हीलर को फोर व्हीलर बनाते हुए, यानी की 5-5 सवारी तक बिठाकर जाते हुए देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Car Paint Care Tips: अगर इन टिप्स को फॉलो कर लिया, तो कार का कलर चमक मारेगा सालों-साल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI