Traffic Challan: भारत की ही तरह दुनिया के ज्यादातर देशों में ड्रिंक एंड ड्राइव गैरकानूनी है, जिसके लिए कड़े जुर्माने का प्रावधान है. इसलिए अगर आप नए साल में पार्टी कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, तब आपको इसका भी ध्यान रखना पड़ेगा. नहीं तो जेब का भट्टा बैठ सकता है, साथ आप भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. 


इतना है ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान


मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के मुताबिक, ड्रिंक एंड ड्राइव भारत में गैर कानूनी होने के साथ साथ एक अपराध भी है, जिसके लिए 10,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक के जुर्माने या जेल या दोनों का प्रावधान है.  


हालांकि आप पहली बार इस कानून को तोड़ते हैं, तब आपको 10,000 रुपए के फाइन के साथ 6 महीने की जेल भी हो सकती है. नियम में बदलाव से पहले ये फाइन 2,000 रुपए का था. जबकि अगर आप इस गलती को दूसरी बार फिर से दोहराते हैं तब आपको 15,000 रुपए जुर्माना या दो साल की जेल या दोनों की सजा दी जा सकती है. ये नियम सभी तरह के वाहनों के लिए हैं.    


दुर्घटना की भी बढ़ जाती है संभावना


भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोग अपनी जान गवां बैठते हैं और इन दुर्घटनाओं की एक वजह ड्रिंक एंड ड्राइव भी है. इस स्थिति में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, जिसके चलते आप खुद या आपके आसपास चल रहे अन्य लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं.  


ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं भुगतान 


अगर ड्रिंक और ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं और आपको चालान भरने की नौबत आ जाती है, तब आपके पास चालान भरने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन है. आप अपनी सुविधा के मुताबिक इसे जमा कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Xiaomi Elelctric Car: मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से हटाया पर्दा, टॉप ऑटोमेकर बनने का देख रही सपना!


Traffic Challan Payment: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालान भरने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, UPI कर देगा आपका ये काम!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI