Traffic Challan: वैसे तो देश में ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन त्यौहार के समय इसमें काफी बढ़ोतरी हो जाती है. आज देश में रक्षाबंधन का त्यौहार है. इसलिए अगर आप भी शाम को अपनी गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा संभल जाइये और इस खबर को आखिर तक पढ़ लीजिये. ताकि आप सुरक्षित तो घर पहुंचें ही, साथ आपकी जेब भी सही सलामत रहे. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान आपको तगड़ा चालान थमा सकती है.
पहली बार पकड़े जाने पर 10,000 का झटका लगेगा
अगर आप ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पहली बार पकडे जाते हैं, तब ट्रैफिक पुलिस आपका 10,000 रुपए तक का चालान काट सकती है या आपको 6 महीने की जेल सजा हो सकती है या फिर दोनों ही हो सकती हैं. हालांकि, ड्रिंक एंड ड्राइव चालान पर पहले ये चालान 2,000 रुपए का था जिसे और सख्त बनाते हुए अब इसे 10,000 रुपए कर दिया गया है. क्योंकि भारत सड़क हादसों की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है.
दूसरी बार में 15000 से ढीली होगी जेब
वहीं अगर आप पहले भी ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान का सामना कर चुके है, तो दूसरी बार ऐसा करते हुए पकडे जायेंगे. तब जेब और ज्यादा ढीली होगी. यानि दूसरी बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर 15,000 रुपए के चालान का प्रावधान या दो साल की जेल या दोनों भी हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें की ये गलती न हो.
इस नियम को क्यों किया गया सख्त
मोटर वेहिकल एक्ट 2019 की धारा 185 के तहत, जब भी किसी व्यक्ति को नशे की हालत में गाड़ी चलते हुए पकड़ा जाता है, तब इसे गैर कानूनी माना जाता है. क्योंकि नशे की हालत में गाड़ी चलाना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए ज्यादा राशि का चालान कर इससे नियम को और ज्यादा सख्त किया गया है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI