Car Driving Tips: कार में सफर करते वक्त हमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए. कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल कार के केबिन में करना खतरनाक हो सकता है. आज हम आपको तीन ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ कार के केबिन बल्कि कार में बैठे लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.



  1. कार की शान बढ़ाने के लिए उनमें डैशबोर्ड डेकोरेशन आइटम्स लगाना आम बात हो गई है. हालांकि ये गंभीर चोट का कारण बन सकती हैं. ड्राइवर या को-ड्राइवर ने अगर सीटबेल्ट ना लगाईं हो और कार का एक्सीडेंट हो जाए तो आगे बैठे हुए लोगों का सर डैशबोर्ड पर लगी इन आइटम्स से टकरा सकता है और उन्हें गंभीर चोट लग सकती है.

  2. कार में बैठकर कुछ लोग स्मोकिंग करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है. कार के अंदर सिगरेटर पीने से जहां इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है वहीं कार में आग लगने का भी खतरा रहता है. कार में स्मोकिंग की वजह से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

  3. अपनी कार को सजाने का शौक बहुत लोगों को होता है. कुछ लोग कार को डेकोरेट करने के लिए रूफ पर हैंगिंग एक्सेसरीज लगा लेते हैं. लेकिन हैंगिंग एक्सेसरीज लगना सही नहीं है. इसकी वजह से कई बार विजिबिलिटी की समस्या आ जाती है. ऐसे मामले सामने आ चुकी हैं जिनमें हैंगिंग एक्सेसरीज की वजह से विजिबिलिटी की समस्या आई और फिर कार का एक्सीडेंट हो गया.  इसलिए हैंगिंग एक्सेसरीज से बचें.


यह भी पढ़ें:


Ola Electric Scooter: खत्म होने वाला है इंतजार! इसी महीने दस्तक दे सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर


New Car Buyer Tips: कार बेचते वक्त ये 3 बातें ग्राहकों से छिपाती हैं डीलरशिप्स, जान लें इनके बारे में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI