Car Parking: गाड़ी की पार्किंग भी वाहन की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. कार पार्क करते वक्त अगर कुछ जरूरी बातों की अनदेखी की जाए तो जहां कार को नुकसान पहुंच सकता है वहीं आपकी कार चोरी भी हो सकती है. इसलिए आज हम आपको कार पार्किंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप जरूर फॉलो करें.
गाड़ी पार्किंग की जगह पर करें पार्क
- जब भी कार को पार्क कर रहे हैं तो देख लें कि वह जगह पार्किंग के लिए है या नहीं.
- नो स्टैंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन में गाड़ी कभी खड़ी न करें.
- किसी घर के गेट के सामने या दुकान के सामने गाड़ी खड़ी न करें.
पार्किंग में लापरवाही पर जाएगी भारी
- बाजार, मॉल में या अन्य स्थानों कुछ पैसे बचाने के लिए बाइक को पार्किंग में ना लगाकर कहीं और खड़ी न करें.
- ऐसी कारों पर वाहन चोरों की खास नजर होती है और वो कार को कब चोरी कर लेते हैं आपको पता भी नहीं चलता है।
- इसलिए अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए उसे हमेशा पार्किंग की जगह पर ही खड़ी करें.
इन जगहों पर गाड़ी न खड़ी करें
- बस स्टॉप, पोस्ट बॉक्स या टैक्सी या ऑटो स्टैंड जैसी जगहों पर खाड़ी पार्क न कारें.
- किसी पेड़ के नीच गाड़ी पार्क करने से बचें. पेड़ की टहनियों के गिरने का खतरा बना रहता है.
- इसके साथ ही तेज हवा या आंधी आने पर पेड़ गिर भी सकता है जिससे आपकी कार को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
- दीवार के बगल में कार खड़ी कर रहे हैं तो थोड़ी दूरी बनाकर रखें
हैंड ब्रेक का सही इस्तेमाल
- पहाड़ी इलाकों में जब गाड़ी पार्क करें तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें.
- गाड़ी को न्यूट्रल गियर में डालकर हैंड ब्रेक लगाना बेहतर ऑप्शन है.
- हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें तो पुश बटन जरूर दबाएं.
- लोग कार पार्क कर उसे गीयर में डाल देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे भार गियर पर होता है न की हैंड ब्रेक पर.
यह भी पढ़ें:
Car Airbag Tips: कभी न करें ये 4 गलतियां, एक्सीडेंट के वक्त फंस सकता है कार का एयरबैग
Car Tips: अगर आपकी कार में भी आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर, शानदार होगा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI