नई दिल्ली: मई के इस महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दिन के समय में घर से बाहर निकलना मुश्किल भरा हो गया है. लेकिन इस गर्मी में सबसे अधिक नुकसान आपकी कार को भी सकता है. गाड़ी के बॉडी पेंट से लेकर वायर तक को नुकसान पहुंच सकता है. गर्मी में अपनी कार को कैसे सुरक्षित रखें ? यही हम इस रिपोर्ट में बता रहे हैं.


कार को हमेशा मोटे कपड़े से ढकें  


गर्मी के मौसम में हमेशा अपनी कार को किसी मोटे कपड़े से कवर करें, इससे आपकी कार धूप से काफी हद तक बच सकती है. और यदि बारिश होने लगे तो कवर को हटा देना बेहतर होता है, वरना गीले कवर से भी कार की बॉडी को काफी नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट भी यही मानते हैं कि जो गाड़ियां किसी अच्छे कपड़े से ढकी हुईं होती हैं वो बिना कवर की हुई गाड़ियों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रहती हैं.


पार्किंग की सही जगह


अपनी कार को घर में ही पार्क करें, यदि आपके घर में पार्किंग की जगह नहीं हो तो किसी ऐसी जगह पर गाड़ी को पार्क करें जहां धूप सीधे पर पर न पड़े, यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार गर्मी से बच सकती है.


गाड़ी वायरिंग, टायर्स और पेंट को होता है नुकसान


जहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहां धूप में खड़ी गाड़ियों की वायरिंग को नुकसान होने लगता है. बहुत तेज धूप से कार का बोनट गर्म हो जाता है जिसकी वजह से अंदर की वायरिंग गर्म होकर चिपक सकती हैं, तेज गर्मी से कार के टायर्स और पेंट को भी काफी नुकसान होता है.


यह भी पढ़ें



सबसे सस्ती नई Datsun rediGo हुई लॉन्च, Alto और Kwid से होगा आमना-सामना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI