Car Tips in Summer Season: कार में सफर के दौरान लोग कई तरह की चीजें साथ लेकर चलते हैं. अक्सर लोग कुछ उन चीजों को भी साथ ले लेते हैं, जो उनके लिए घातक साबित हो सकते हैं. कार चलाने के साथ ही अपने और अपने साथ सफर कर रहे लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए. कभी-कभी कार में रखी कोई छोटी-सी चीज गाड़ी में आग लगने की वजह बन सकती है. खासतौर पर गर्मी के सीजन में ऐसी चीजों को गाड़ी में बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. तो चलिए जानते हैं, ऐसी चीजों के बारे में, जो गाड़ी में आग लगने की वजह बन सकती हैं.
लाइटर (Lighter)
लाइटर एक ऐसी छोटी सी चीज है, जो आता तो 10 रुपये का है, लेकिन उससे आपकी लाखों की गाड़ी का नुकसान हो सकता है. इसके लिए कार के अंदर कभी भी लाइटर को नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप गाड़ी को काफी समय के लिए सूरज की रोशनी के नीचे ही खड़ा रहने देंगे, तो सूरज और कार दोनों की गर्मी से लाइटर के अंदर प्रेशर जेनेरेट होगा, जिसकी वजह से वो फट सकता है. लाइटर के अंजर ज्वलनशील पदार्थ भरा रहता है, जिससे लाइटर के फटने से आपकी गाड़ी में आग लग सकती है.
कार परफ्यूम (Car Perfume)
कई लोग गाड़ी में बेहतर खुशबू के लिए कार परफ्यूम लेकर साथ चलते हैं. लेकिन ये कार परफ्यूम जानलेवा भी साबित हो सकती है, क्योंकि इस परफ्यूम के अंदर ऑयल और एल्कोहल भरा होता है और ये दोनों ही चीजें ज्वलनशील पदार्थ हैं. अगर कार धूप के नीचे ज्यादा समय तक खड़ी रहती है, तो परफ्यूम की पैकेजिंग भी सूरज की रोशनी से गर्म होकर पिघलने लगेगी और ये आपकी कार पर ऐसे निशान छोड़ जाएगी, जिन्हें साफ करना मुश्किल हो सकता है.
मोबाइल फोन (Mobile Phone)
आज के समय में मोबाइल फोन ज्यादातर लोगों की जरूरत बन चुका है. लोग जब भी बाहर जाते हैं, तो इसे लेकर जरूर जाते हैं. वहीं सफर के दौरान भी लोग मोबाइल फोन अपने साथ ही रखते हैं. लेकिन कार पार्किंग के साथ ही मोबाइल फोन को अपने साथ जरूर ले जाना चाहिए, क्योंकि कार में ज्यादा गर्मी होने पर, मोबाइल फोन के फटने का खतरा रहता है. इसके लिए कार को पार्क करने के साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन को गाड़ी में नहीं छोड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Two-wheeler sales में किसका रहा दबदबा? मई 2024 में हीरो, होंडा या टीवीएस किसने मारी बाजी?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI