How to know Vehicle Tyre is Useless: वाहन के टायरों को लेकर ज्यादातर लोगों को मोटा-मोटी जानकारी ये होती है कि जब टायर घिस जाएंतब उन्हें बदल लेना चाहिए. लेकिन कम लोग ही जानते कि टायर और भी कई तरीके से खराब हो सकता है, जिसकी जानकारी होना जरुरी है. अगर आप समय से टायर में होने वाली परेशानी को पहचान कर इसे बदल या रिपेयर करा देते हैं तो इससे होने वाली किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाला जा सकता है. इसलिए हम इससे सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं.


टायरों का घिसना


ज्यादातर लोग टायरों के बिलकुल घिस जाने तक उनका प्रयोग करते रहते हैं जो कि सही नहीं है. इससे नुकसान हो सकता है. दरअसल टायर की ग्रिप खत्म होने पर किसी भी वाहन की कंट्रोलिंग क्षमता काफी कम हो जाती है. खासकर जब बारिश या कोहरे जैसा समय हो, क्योंकि इस मौसम में अधिकतर समय सड़कें गीली होती हैं. ऊपर से टायर घिसे हैं तो आप वाहन को उस जगह नहीं रोक पाएंगे जहा उसे रोकना है. इसी फिसलन की वजह से आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.


टायरों पर कट के निसान


कई बार देखने को मिलता है कि गाड़ी टायर पर कट के निसान के बाद भी लोग उसे यूज करते रहते हैं जबकि कट को देख लेना चाहिए कि इससे खतरा है या नहीं. तभी इसे यूज करना चाहिए. अगर टायर के कट के अंदर पतले पतले तार दिखाई दे रहे हैं तब इसे यूज करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन अगर कट ज्यादा गहरे नहीं हैं हल्की चटकन है तब आप इन्हें कुछ और समय तक यूज कर सकते है.


टायरों में फूलन


कई बार गाड़ी के हमेशा खुले में खड़े होने की वजह से तेज धूप के कारण टायरों कि रबड़ खराब होने लगती है. जिसकी वजह से टायर बीच-बीच में फूल जाते हैं और गाड़ी चलते समय सही से बैलेंस बनाकर नहीं चल पाती. ऐसी स्थिति में टायर बदलवाना ही एक रास्ता होता है. साथ ही फूले हुए टायर पर कट लगने से टायर के फटने का भी रिस्क होता है. टायरों में दिखने वाली इस तरह की परेशानी को समय रहते ध्यान देकर बचा जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने पेश कर दिया टाटा कर्व एसयूवी का पेट्रोल वर्जन, देखें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI