Car AC Effect: गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग कार चलाते वक्त एसी का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनका सफर आरामदायक हो जाता है. हालांकि कार चलाते वक्त एसी का संभलकर यूज करना चाहिए. आप इसमें लापरवाही बरतेंगे, तो आपकी कार का माइलेज बिगड़ सकता है. तमाम लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं कि क्या वाकई कार का एसी माइलेज को प्रभावित करता है. आज आपको इसकी सच्चाई बताएंगे.


AC और इंजन का कनेक्शन 
सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कि कार का एसी किस तरह इंजन से जुड़ा हुआ होता है. जानकारों की मानें तो एसी कार स्टार्ट होने के बाद चलता है. एसी को कार के अल्टरनेटर से एनर्जी मिलती है. यानी जब आपकी कार स्टार्ट होगी, तब उसके अल्टरनेटर से मिलने वाली एनर्जी से एसी चालू होगा. आसान भाषा में कहें तो एसी और कार के इंजन का सीधा कनेक्शन होता है. 


कितना माइलेज होता है प्रभावित? 
जानकारों के मुताबिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली कारों में एसी चलाने से माइलेज करीब 5-7 प्रतिशत तक कम हो जाता है. जबकि पुरानी कारों में एसी का माइलेज पर ज्यादा असर होता है. कार निर्माता कंपनियां लगातार कारों की टेक्नोलॉजी एडवांस कर रही हैं. 


बेहतर माइलेज के लिए इन टिप्स को करें फॉलो 
वैसे तो नई कारों में एसी चलाने से माइलेज पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखकर आप माइलेज को बेहतर रख सकते हैं. ट्रैफिक सिग्नल पर 1 मिनट से ज्यादा रुकना पड़े तो कार बंद कर लें. स्लो ट्रैफिक में एसी का इस्तेमाल ना करें. कार को एक स्पीड में चलाएं और रैश ड्राइविंग ना करें. 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI