Driving licence Test Cancel In Delhi: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronaviurus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) उन जगहों में से है, जहां सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली में सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट को भी रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़े हुए मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि टेस्ट के दौरान होने वाली भीड़ से बचा जा सके. दिल्ली में इससे संबंधित अगले आदेश तक अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट रद्द रहेंगे.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने कहा है कि लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वालों को हालात सामान्य होने के बाद टेस्ट की नई डेट के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह जानकारी आवेदकों को SMS के जरिये दी जाएगी. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि मौजूदा लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि आवेदकों को स्थायी लाइसेंस बनाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करें?
- मोबाइल पर परिवहन सारथी पोर्टल खोलें.
- ऑनलाइन सर्विसेस पर जाकर DL सर्विस और राज्य चुनें.
- एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी और कैपचा भरें
- जानकारी को सब्मिट कर दें.
- अब, लाइसेंस का स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा.
बता दें कि आम तौर पर लर्निंग DL बनने के 30 से 180 दिन के भीतर ही परमानेंट DL के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए भी सारथी पोर्टल पर लॉग इन करना होता है. इसके बाद न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलता है. जहां आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होती है. इसके बाद टेस्ट के लिए तारीख का चयन करके फीस जमा करनी होती और फिर तय तारीख पर RTO जाकर परमानेंट DL का टेस्ट देना होता है. टेस्ट पास होने पर ड्राइविंग लाइसेंस घर आ जा जाता है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Cases Today: देश में बेकाबू कोरोना का कहर, आज 1 लाख 17 हजार नए केस, ओमिक्रोन का आंकड़ा 3000 के पार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI