सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को लेकर पिछले कुछ समय में कई ठोस कदम उठाए हैं, जिसके बाद लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी सहुलियत हुई है. वहीं इस दिशा में सरकार एक और नई पहल करने जा रही है. दरअसल अगले साल से RTO में टेस्ट के लिए हफ्ते में किसी भी दिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक किसी भी समय जा सकेंगे, यानी 12 घंटे की शिफ्ट होगी. इससे एक दिन में ज्यादा एप्लीकेंट्स का काम हो सकेगा.


इन RTOs से होगी शुरुआत
सरकार इसकी शुरुआत दिल्ली के पांच सबसे व्यस्त आरटीओ से करेगी. इनमें सराय काले खां (साउथ जोन), लोनी रोड (नॉर्थ ईस्ट जोन), शकूर बस्ती ( नॉर्थ वेस्ट जोन) रोहीणी (नॉर्थ वेस्ट II जोन) और जनकपुरी (वेस्ट जोन) शामिल हैं. इन आरटीओ में सबसे ज्यादा एप्लीकेंट्स आते हैं. वहीं बाद में जरूरत के हिसाब से दूसरे आरटीओ में भी ये सुविधा दी जाने लगेगी. 


लाइन में लगने की खत्म होगी झंझट
अगले साल लाडो सराय, हरीनगर और झरोदा कलां का काम पूरा होने के साथ ही दिल्ली में कुल 12 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होंगे. एजेंसी के जरिए सरकार इन ट्रैक्स के मेंटेनेंस की भी प्लानिंग कर रही है. इसके अलावा सरकार ऐसे सिस्टम की भी शुरुआत करेगी जिससे लाइनों में लगने वाली भीड़ से निजात मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से एप्लीकेंट अपने नंबर के हिसाब से टेस्ट के लिए आते रहेंगे. इन टेस्ट सेंटर्स में हर जगह CCTV कैमरे लगे होंगे, जिन्हें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट हैडक्वार्टर द्वारा मॉनिटर किया जा सकेगा. साथ ही इन सेंटर पर सुविधा के लिए एक मैनेजर भी होगा.


ऑनलाइन बुक कर सकेंगे स्लॉट
टेस्ट के लिए एप्लीकेंट्स अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, जिसके बाद बुक की गई डेट और टाइम के मुताबिक सेंटर पर आना होगा. इसके बाद अधिकारी सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करेंगे. फिर एप्लीकेंट को वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करना होगा और अपने टर्न पर टेस्ट देना होगा. इसके बाद टेस्ट रिजल्ट संबंधित अधिकारी को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद एप्लीकेंट को लाइसेंस इश्यू होगा.    


ये भी पढ़ें


New Car Buyer Tips: कार बेचते वक्त ये 3 बातें ग्राहकों से छिपाती हैं डीलरशिप्स, जान लें इनके बारे में


Car Maintenance: कार के रखरखाव में न करें लापरवाही, इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI