PVC Driving Licence: देश में लगभग सभी प्रकार के मोटर वाहन चलाने के लिए चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान काटा जा सकता है और आपकी भी जब्त की जा सकती है. इससे बचने के लिए आपको हमेशा वाहन चलाने के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस को साथ में रखना चाहिए.


कुछ समय पहले तक ड्राइविंग लाइसेंस को एक बुकलेट के तौर पर जारी किया जाता था, जिसे हमेशा साथ रखना मुश्किल होता है और साथ ही इसके खराब होने का भी डर रहता है. अगर आपके पास भी ऐसा ही ड्राइविंग लाइसेंस है तो हम आज आपकी इस समस्या के समाधान लिए एक समाधान लेकर आए हैं. हम बात कर रहे हैं पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में, ये बहुत मजबूत और सुरक्षित होते हैं और भीगने पर भी खराब नहीं होते हैं. तो चलिए जानते आप कैसे इसे बनवा सकते हैं. 


PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस कैसा होता है?


साल 2013 से नए ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए भारत सरकार ने PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था की थी. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि ये बेहद सुरक्षित होते हैं और किसी भी मौसम में खराब नहीं होते साथ ही साथ इन्हें हमेशा साथ रखना भी बहुत आसान होता है. इस कार्ड का क्लोन नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत अच्छा है. इसमें लगे एक ई चिप में धारक की सभी बायोमेट्रिक जानकारियां जैसे ब्लड ग्रुप, अंगूठे और फिंगरप्रिंट आदि दर्ज होती हैं.  


किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है. इसमें आधार कार्ड, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड आदि की जरूरत होती है.  


कैसे करें आवेदन


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवहन सेवा वेबसाइट को ओपन करना होगा. फिर यहां  'ऑनलाइन सेवाएं' के विकल्प पर क्लिक करके 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' का चयन करें. फिर आप अपने राज्य और आरटीओ को चुने, अब आप ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नया ड्राइविंग लाइसेंस' विकल्प का चुनाव करें. यदि आपके पास पहले से लर्नर लाइसेंस है तो उसका चुनाव करें और यदि नहीं है नए के लिए आवेदन करें. 


अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स


आवेदन करने के बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा. इसके बाद आप अनुसार टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करके फीस का भुगतान करना होगा. अब आप अपनी तारीख के अनुसार टेस्ट देने के लिए आरटीओ पर जाएं.


यह भी पढ़ें- 


Jeep Grand Cherokee: भारत में जीप की नई ग्रैंड चेरोकी हुई लॉन्च, देखें इसमें क्या कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI