Car Driving at Night: दिन के मुकाबले रात के समय वाहन चलाना ज्यादा मुश्किल काम है. रात के समय दुर्घटना के चांस काफी बढ़ जाते हैं. खासकर सर्दियों के मौसम में रात में फॉग आने लगता है और विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि रात के समय कार चलाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे दुर्घटना को काफी हद तक टाला जा सकता है.


1. एक टी ब्रेक तो बनता है
रात के समय वाहन चलाते समय सबसे बड़ी मुश्किल नींद आने की रहती है. साथ ही लंबा सफर होने के चलते हमें थकान भी होने लगती है. अगर आपके साथ कोई दूसरा चालक नहीं है और लगातार आपको ही कार चलानी है तो बेहतर होगा कि बीच-बीच में टी ब्रेक लेते रहें. कोशिश करें तो 1 से 2 घंटे चलने के बाद गाड़ी साइड में रोके और किसी ढाबे आदि पर चाय या कॉफी पी लें. इससे आप तरोताजा भी बने रहेंगे.


2. लो बीम-हाई बीम
भारत में अभी भी बहुत से लोगों को हेडलैंप्स के सही इस्तेमाल के बारे में जागरुकता नहीं है. हमें लो-बीम का इस्तेमाल सिर्फ ऐसी परिस्थिति में करना चाहिए जब सामने से कोई दूसरा वाहन न आ रहा है. जब भी सामने कोई वाहन दिखे तो अपनी लाइट को लो-बीम पर ही चलाएं. अगर आप हाई-बीम रखेंगे तो रोशनी सामने वाले व्यक्ति की आंखों पर पड़ती है और दुर्घटना हो सकती है. 


3. हैजार्ड लैंप हैं लाइफ सेवर
कई बार रात के समय धुंध आने लगती है और हमें आगे जा रहा वाहन भी दिखाई नहीं देता. ऐसे में गाड़ी में दिए गए हैजार्ड लैंप आपके लिए लाइफ सेवर का काम करेंगे. हैजार्ड लाइट्स आपकी गाड़ी की पार्किंग लाइट्स होती हैं. जब आप इन्हें ऑन करते हैं तो कार के चारों इंडिकेटर्स एक साथ ब्लिंक करते हैं. इससे सामने या पीछे से आ रहे चालक को पता चल जाता है कि आगे कोई गाड़ी जा रही है. 


4. ओवरस्पीड से बचें
कई बार हम जल्दी अपने गंतव्य पर पहुंचने के चक्कर में गाड़ी को तेज स्पीड पर चलाते हैं. यह दिन में जितना खतरनाक है उससे कहीं ज्यादा रात के समय है. ओवरस्पीडिंग के चक्कर में कई बार सड़क पर मौजूद गड्ढे या कोई अन्य रुकावट नहीं दिख पाती और दुर्घटना हो जाती है. 


5. विंडस्क्रीन को रखें सुपरक्लीन
रात में ड्राइव करते समय एक समस्या यह भी रहती है कि सामने आ रहे वाहन की लाइट हमारी विंडस्क्रीन पर पड़ते ही फैल जाती है. ऐसा विंडस्क्रीन गंदी होने के कारण ज्यादा होता है. हमेशा जब भी किसी ड्राइव पर जाएं तो विंडस्क्रीन को अच्छी तरह साफ कर लें. 


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


यह भी पढ़ें: ₹6 लाख से सस्ती 3 सीएनजी गाड़ियां, माइलेज भी दमदार, खत्म होगी पेट्रोल की टेंशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI