Driving Tips: पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, पढ़िए पूरी खबर
Driving Tips for Hills: पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग करते समय आपको गियर और ब्रेक का ध्यान से प्रयोग करना चाहिए. ढलान पर चढ़ते या उतरते वक्त ब्रेक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए.

Driving on Hills: घूमने और ऑफ रोडिंग के शौकीन लोगों को पहाड़ी इलाकों में जाना काफी पसंद होता है. सामान्य बराबर सड़क और पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना दोनों ही एकदम अलग बातें हैं. क्योंकि पहाड़ी सड़कों पर गाड़ी चलाना काफी कठिन काम होता है, और साथ ही इसमें खतरा भी बहुत होता है. यदि आप पहाड़ी इलाकों में जानें के शौकीन हैं तो आपको यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
ओवरटेकिंग न करें
पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाते समय किसी अन्य वाहन से आगे निकलने की आपाधापी से बचें, क्योंकि आमतौर पर पहाड़ी रास्ते संकरे होते हैं और ऐसे में वाहन को मुश्किल घुमावदार और चढ़ाई और ढलान वाले मोड़ पर नियंत्रण में रखना बहुत मुश्किल होता है और ऐसे में जरा सी चूक बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए पहाड़ी रास्तों पर ओवरटेकिंग न करें.
बर्फीली सड़कों पर न करें ड्राइविंग
पहाड़ी इलाकों में अक्सर बर्फबारी भी होती रहती है, जो दिखने में काफ़ी खूबसूरत लगती हैं. लेकिन इन रास्तों पर ड्राइविंग करना और भी अधिक मुश्किल काम होता है. क्योंकि इन रास्तों पर काफी ज्यादा फिसलन होती है, जिससे गाड़ी चलाने में काफी मुश्किलें होती हैं. ऐसे में आपको बर्फीले रास्तों पर गाड़ी लेकर जाने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसे रास्तों पर ब्रेक लगाने की स्थिति भी काफी घातक हो सकती है.
ब्रेक और गियर का करें समझदारी से इस्तेमाल
पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग करते समय आपको गियर और ब्रेक का ध्यान से प्रयोग करना चाहिए. ढलान पर चढ़ते या उतरते वक्त ब्रेक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही जोर से ब्रेक लगाने से भी परहेज करना चाहिए. क्योंकि इससे आपके पीछे चल रहे वाहन को आपके वाहन से टक्कर भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Comparison: टाटा पंच और टाटा टिआगो की कीमतों में है बस मामूली सा फर्क, जानें कौन सी खरीदना रहेगा बेस्ट
2022 Scorpio Classic Review: देखिए महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक का फुल रिव्यू, महत्वपूर्ण बदलावों के साथ है एक दमदार एसयूवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

