Driving Tips: कार चलाते समय इन 10 टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगी कभी कोई मुश्किल
कार चलाना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन कई बार कार ड्राइविंग करते समय हम कुछ बातों की अनदेखी कर देते हैं जो हमें मुश्किल में डाल देती हैं. इसलिए कार चलाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. हम आपको कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं जो कार चलाने में आपकी काफी मदद करेंगे.
अगर आप भी कार चलाना चाहते हैं या आपने कार चलाने की शुरुआत ही की है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आप सेफ कार ड्राइविंग कर सकें. यहां हम आपको कार ड्राइविंग से संबंधित कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके बेहद काम के हैं और कार चलाने के दौरान आपके मददगार बन सकते हैं.
1-कार के बारे में होने चाहिए पूरी जानकारी
जिस कार को आप चलाने वाले हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. सबसे पहले कार के गियर अडजस्टमेंट की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए. साथ ही क्लच और ब्रेक को लेकर भी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. कार सीखते समय गाड़ी की स्पीड हमेशा धीमी होनी चाहिए और इसी के अनुसार कार की गियर को शिफ्ट करते रहना चाहिए.
2-सीटिंग पोजिशन एकदम ठीक होनी चाहिए
कार ड्राइविंग करते समय आपको अपनी सीटिंग पोजिशन पर भी खास ध्यान देना चाहिए. दरअसल अगर कार में आपकी सीटिंग पोजिशन ठीक है तो आप सही प्रकार से कार चला पाएंगे. इसके लिए आपको हमेशा अपनी सीटिंग पोजिशन ऐसी रखनी चाहिए कि आपकी पीठ, घुटने और कंधों पर ज्यादा जोर या दबाव न पड़े. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कार में बैठने के दौरान आपका पैर ब्रेक और क्लच तक आराम से पहुंच जाए ताकि इन्हें इस्तेमाल करने के दौरान आपको किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.
3-सड़क पर पूरे ध्यान से गाड़ी चलाएं
सड़क पर काफी ध्यान से कार ड्राइव करनी चाहिए. इसलिए कार चलाने से पहले रियर व्यू मिरर और साइड मिरर को अपने अनुसार एडजस्ट कर लें ताकि आप पीछे का व्यू और साइड का व्यू आसानी से देख सकें. ध्यान रखें कि ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर संभल कर गाड़ी चलाएं और साथ ही ट्रैफिक नियमो का भी पालन करें.
4- संयम बरत कर गाड़ी चलाएं
अक्सर गाड़ी सीखते ही लोग सड़को पर तेज फर्राटा भरने लगते हैं. वे भूल जाते हैं कि तेज स्पीड में गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. यहां तक की उनकी जिंदगी भी जोखिम में पड़ सकती हैं. इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को ज्यादा स्पीड से न चलाएं. जब तक आप पूरी तर कार ड्राइविंग में कॉन्फिडेंट न हो जाएं तब तक गाड़ी की स्पीड को धीमा ही रखें.
5- हमेशा स्टीरिंग सही तरह से ही पकड़ें
गाड़ी चलाते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि स्टीयरिंग पर आपका पूरी तरह नियंत्रण हो और हमेशा आपको 9x 3 की पोजिशन पर ही स्टीयरिंग पकड़नी चाहिए. स्टीयरिंग विल्ज पर अगर आपका पूरी तरह कंट्रोल होगा तो आप आसानी से गाड़ी को कहीं भी ले जा सकते हैं.
6- गियर चेंज करते समय रखें ध्यान
इनके अलावा गियर चेंज करते समय भी सावधानी बरते . गियर चेंज करने के बाद अपने हाथ को गेयर पर न छोड़ें उसे वापस स्टीयरिंग पर ले आएं.क्योंकि अगर आपका एक हाथ गियर पर ही रहेगा तो आप एक ही हाथ से गाड़ी चलाएंगे जो काफी रिस्की हो सकता है.
7- सामने वाली गाड़ी से उपयुक्त दूरी बनाए रखें
गाड़ी चलाते समय सामने वाली गाड़ी से डिस्टेंस बनाकर चलें. क्योंकि कई बार आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगा देती हैं और अगर आप समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए तो एक्सीडेंट हो सकता है. ऐसे में हमेशा सही दूरी बनाकर गाड़ी चलाएं.
8- स्पीड के हिसाब से लेन में गाड़ी चलाएं
कार चलाते समय लेन का भी ध्यान रखें. कार हमेशा फर्स्ट लेन में चलाएं. लोडिंग व्हीकल को सेकेंड या थर्ड लेन में चलाना चाहिए.
9- बेवजह हॉर्न न बजाएं
हॉर्न कभी भी बिना वजह नहीं बजाना चाहिए. हॉर्न हमेशा अपने आसपास और गाड़ी के सामने चल रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए ही बजाया जाता है. इसलिए ह़ॉर्न को लेकर ध्यान रखें
10- ड्राइविंग शांत दिमाग से करें
ड्राइविंग करते समय दिमाग शांत होना चाहिए. क्योंकि अगर आपके दिमाग में उथल-पुथल मची रहेगी तो छोटी सी गलती भी आपकी और दूसरों की जिदंगी को खतरे में डाल सकती हैं. इसलिए कार चलाते समय दिमाग हमेशा शांत रखें
ये भी पढ़ें
नए साल पर खरीदें हाइब्रिड कार, जानिए माइलेज के अलावा और क्या हैं फायदे
जानिए पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का क्या है प्रोसेस, गलती करने पर फीस भी हो जाती है जब्त