Driving Tips: रात में ड्राइविंग करते हैं तो इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी
रात में सड़क सुनसान देखकर अक्सर लोग तेज ड्राइविंग करने लगते हैं. अगर आप रात को ड्राइविंग करते हैं तो आपको कार की कुछ चीजें ठीक रखनी चाहिए...
Car Driving Tips in Night: काफी सारे लोग लंबी यात्रा के दौरान रात में ड्राइव करना पसंद करते हैं, क्योंकि इस समय सड़कों पर ट्रैफिक बहुत कम मिलता है, जिससे कम समय में लंबी दूरी तय की जा सकती है. लेकिन रात के समय कार ड्राइविंग करना दिन के मुकाबले थोड़ा कठिन भी होता है. ऐसे में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो रात में ड्राइविंग को आसान बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं रात में ड्राइविंग से जुड़ी कुछ ध्यान रखने योग्य बातें.
कार की सभी लाइट्स रखें दुरुस्त
यदि गाड़ी की लाइट खराब हो या ठीक से काम नहीं कर रही हो तो उस स्थिति में रात के समय कार चलाना बेहद खतरनाक और मुश्किल भरा होता है. क्योंकि इससे गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को ठीक से सड़क दिखाई नहीं पड़ती है साथ ही सड़क पर सामने से आ रहे वाहनों को भी गाड़ी की उपस्थिति का ठीक से अंदाजा नहीं लग पाता है. ऐसी खतरनाक स्थिति से बचने के लिए कार की लाइट्स को हमेशा दुरुस्त रखना चाहिए.
लो बीम का करें अधिक प्रयोग
रात में कार चलाते समय हेडलाइट को हमेशा ऑन ही रखना पड़ता है. इस समय कार चलाते समय हाई बीम का प्रयोग न करते हुए हमेशा लो बीम का ही प्रयोग करना चाहिए. जिससे सामने से आ रहे वाहनों को आपके वाहन की मौजूदगी का पता चल सके और यह लाइट दूसरे वाहन चालक की आंखों में चुभता भी नही है, जिससे आपके साथ साथ अन्य वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में सुविधा रहती है.
शीशों को रखें हमेशा साफ
रात में ड्राइविंग के समय बढ़िया विजिबिलिटी होना बेहद जरूरी है. ऐसे में यदि आपकी कार सभी शीशे ठीक से साफ रहना जरूरी है, नहीं तो आपको सड़क पर मौजूद अन्य वाहनों को देखने में परेशानी होगी. इससे दुर्घटना होने की संभावना भी बहुत बढ़ जाती है. इसलिए रात के समय कार को लेकर निकलने से पहले खासतौर पर गाड़ी के सभी शीशों को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.
न करें ओवर स्पीडिंग
रात में सड़क को सुनसान देखकर अक्सर लोग तेज ड्राइविंग करने लगते हैं. ऐसा करना गलत है, कभी भी रात के समय ओवर स्पीड में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, क्योंकि रात के दौरान अक्सर कार चलाते समय नींद आ जाती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. रात में ड्राइविंग के दौरान नींद से बचने के लिए बीच बीच में थोड़ा ब्रेक लेकर जलपान करते रहना जरूरी है.
यह भी पढ़ें :-