नई दिल्ली: सरकारी नियमों के हिसाब से अगर आप कार चलाने योग्य हो गए हैं और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन गया है तो आप अब गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स जानना आपके लिए बहुत महत्वपूण है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे.
1. ड्राइविंग सीखने से पहले हमेशा यातायात के नियमों के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही ड्राइवरों को इन नियमों को समझने और पालन करने की आवश्यकता होती है. उन्हें जानें और उनका उपयोग करें.
2. यंग ड्राइवर्स में तेज स्पीड से कार चलाने का शौक होता है. कार की जितनी स्पीड होगी दुर्घटना की संभावना उतनी ही बनी रहेगी. इसलिए कार हमेशा धीरे चलाएं.
3. नियमित रूप से अपनी कार की देखभाल करते रहें. इसमें नियमित रूप से ऑइल चेंज, टायर के दबाव की जांच करना, नियमित टायर रोटेशन, ब्रेक फ्लुइड और कूलेंट लेवल की जांच करना और फ्यूल खत्म होने से पहले ही भरवा लें. ये सारी बातें आपको किसी दिक्कत से बचाएंगी.
4. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट जरूर पहनें और अपने साथ वाले को भी सीट बेल्ट पहनने के लिए कहें. ज्यादातर एक्सीडेंट के बाद पाया जाता है कि 56 प्रतिशत टीन्स सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं.
5. कार चलाते समय अपनी नजरें सड़क पर रखें. इसका मतलब है कि कोई टेक्स्टिंग, नो कॉलिंग, नो ईटिंग, रेडियो पर सर्फिंग करने वाला कोई चैनल नहीं. यहां तक कि पीछे की सीट पर बैठे दोस्तों के साथ बातचीत करने से भी बचें. दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी से हो सकता है अनियंत्रित हो लेकिन अगर आप ध्यान दे रहे हैं, तो आपके पास एक से बचने का बेहतर मौका होगा.
6. कार चलाने से पहले अपनी सीट को सही तरह से एडजस्ट करलें. साथ ही ध्यान रहे कि आपको सभी मिरर सही से दिखाई देने चाहिए. आपको पीछे, दाएं या फिर बांए से आ रही गाड़ी साफ दिखनी चाहिए.
7. कार चलाते वक्त हमेशा अगले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें. ज्यादातर एक्सीडेंट बहुत नजदीक चलने की वजह से होते हैं. गाड़ी चलाते वक्त इस बात का बहुत ध्यान रखें.
8. हमेशा आपकी कार में जरूरी डॉक्यूमेंट और इमरजेंसी किट होनी चाहिए. एक्सीडेंट, ब्रेकडाउन या अन्य इमरेजंसी के वक्त आपके काम आ सकते हैं.
9. बारिश, हवा और बर्फ सभी ड्राइविंग को अधिक कठिन और खतरनाक बना सकते हैं. बारिश के समय गाड़ी बिल्कुल धीरे चलाएं सबसे महत्वपूर्ण बात अगर स्थितियां बहुत ही खराब हैं तो गाड़ी चलाने से बचें.
10. आखिर में सबसे जरूरी बात. कभी भी शराब या कोई नशीले पदार्थ का सेवन करके कार नहीं चलाएं. इसके परिणाम काफी भयानक साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हाइवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, बचने के लिए ये हैं जरूरी उपाय
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI