कोरोना महामारी की इस घातक दूसरी लहर में सबसे जरूरी तो यही है कि आप अपने घरों में ही रहें. लेकिन अगर किसी इमरजेंसी के तहत आपको सफर पर निकलना ही है तो इस दौरान आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी, खासतौर पर तब जब आप रात में सफर कर रहे हों. रात में गाड़ी चलाते समय लोग अक्सर कई बातों को इग्नोर कर देते हैं, जिससे एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके. आइए जानते हैं क्या हैं ये खास बातें.
सभी लाइट्स हों ठीक
अगर आप रात को ड्राइव कर रहे हैं तो ये कंफर्म कर लें कि हैडलाइड सहित सभी लाइट्स सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं कर रही. लाइट्स के ठीक से काम नहीं करने पर इनको मैकेनिक को दिखाकर ठीक करवाएं.
सभी शीशों को साफ और सही सेट करें
रात को ड्राइव से पहले सभी शीशों को साफ करके रखें. विंडशील्ड के साफ नहीं होने से ड्राइव मे दिक्कत होती है. सामने से लाइट पड़ने से इसमें परेशानी ज्यादा होती है. इसलिए सभी शीशों का साफ करके की ड्राइव करनी चाहिए. इसके साथ ही बाहर और अंदर के शीशों को सही तरीके से सेट करना चाहिए.
गाड़ी के अंदर की लाइट बंद रखें
गाड़ी को ड्राइव करते समय अंदर की लाइट ऑन नहीं करके चलना चाहिए. इसके साथ ही डेशबोर्ड की लाइट की ब्राइटनेस को कम करके रखना चाहिए. गाड़ी में लाइट ज्यादा होने से सामने की विजिबिलिटी पर फर्क पड़ता है और क्लियर दिखाई नहीं देता है. इसलिए अंदर की लाइट को हमेशा कम या बंद करके रखना चाहिए.
हाई बिम्ब लाइट का इस्तेमाल हाईवे पर ही करें
सिटी में गाड़ी को ड्राइव करते समय हाई बिम्ब लाइट को ऑफ करके रखें और लॉ बिम्ब लाइट में ही गाड़ी चलाएं. हाई बिम्ब लाइट को हाईवे पर ही इस्तेमाल करें या फिर उस जगह पर इनका उपयोग करें जहां अंधेरा अधिक हो या फिर स्ट्रीट लाइन नहीं हो. हाई बिम्ब लाइट का इस्तेमाल तब किया जाता है जब दूर तक देखना हो जबकि सिटी के अंदर स्ट्रीट लाइट होती हैं और सामने से दिखाई दे देता है. इसलिए सिटी में लॉ बिम्ब लाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
डिस्टेंस मेंटेन करके ड्राइव करें
गाड़ी को ड्राइव करते समय डिस्टेंस मेंटेन करने चलना चाहिए. आगे की गाड़ी और आपकी गाड़ी के बीच डिस्टेंस रहनी चाहिए. इससे आपको गाड़ी रोकनी पड़े तो इसके लिए पर्याप्त समय मिल पाए. हाईवे पर इसका खास ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Tips: कोरोना काल में कर रहे हैं सफर तो ये 6 चीजें आपके साथ जरूर होनी चाहिए
Car Tips: बारिश में ऐसे करें अपनी कार की केयर, बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI