Driving Tips in Fog: कड़कड़ाती ठंड के साथ ही इन दिनों उत्तर भारत में घना कोहरा छाना शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को ड्राइविंग करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण ही बहुत से लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. अब आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि इस घने कोहरे में सेफ ड्राइविंग कैसे करें ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.
इन टिप्स का रखें खास ध्यान
- पहली चीज आपके लिए यह जानना जरूरी है कि घने कोहरे में तेज स्पीड से गाड़ी चलाना खतरे से कम नहीं है. अगर आप तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हैं तो कम दृश्यता होने के चलते रिएक्शन टाइम कम हो जाता है. यही वजह है कि हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है.
- आपके लिए दूसरी जरूरी चीज यह है कि कार हेडलाइट का सही से इस्तेमाल करें. आपको घने कोहरे में हाई बीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इस तरह कोहरे में रिफ्लेक्ट होने वाली लाइट आपकी और दूसरों की विजिबिलिटी कम कर सकती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि बीम लाइट का यूज करें.
- तीसरी चीज यह है कि जब भी आप किसी मोड़ पर मुड़ रहे हों तो उस दौरान इंडिकेटर का यूज जरूर करें ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को पता चल जाए कि आप मोड़ ले रहे हैं. इस तरह हादसे से बचा जा सकता है.
- अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि घना कोहरा हो और आपकी कार की विंडशील्ड पर धुंध न जमे...कोहरे की वजह से यह धुंध जने के बाद सामने काफी कम दिखाई देता है. ऐसी स्थिति में वाइपर और डिफॉगर का यूज करना चाहिए. इससे विंडशील्ड क्लीन हो जाती है.
- कोहरे में कार चलाने के दौरान सामने चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर रखें. ऐसा करने से अगर सामने वाला अगर गाड़ी को अचानक रोक देता है तो ब्रेक लगाने पर रिएक्शन टाइम बढ़ जाता है. ऐसे में टक्कर का खतरा कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI