Driving Tips: इन सावधानियों के साथ करें हाईवे पर ड्राइविंग, मंगलमय रहेगी यात्रा
Car Driving Tips: कभी भी हाईवे पर गाड़ी चलाते समय बहुत सोच विचार नहीं करना चाहिए और अपने दिमाग को हमेशा शांत रखकर केवल ड्राइविंग पर ही ध्यान देना चाहिए.

Driving on Highways: पिछले दिनों पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक साथ 48 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. जिसमें बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे सड़क हादसे अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. आपके साथ कभी ऐसा न हो इसलिए हम आपको हाईवे पर ड्राइविंग के कुछ टिप्स बताने वाले हैं.
स्पीड पर करें कंट्रोल
अक्सर देखने को मिलता है कि लोग हाईवे पर जाते ही अपनी गाड़ी के स्पीड को बहुत अधिक बढ़ा देते हैं. जिससे इमरजेंसी में उनके लिए रफ्तार को कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे ऐसी भीषण दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
क्या करें
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा एक लेन में ही अपनी गाड़ी को चलाना चाहिए और यदि कभी लेन बदलने की आवश्यकता पड़े तो इंडिकेटर का प्रयोग जरूर करना चाहिए. साथ अपने आस पास के वाहनों पर भी ध्यान देना चाहिए. साथ ही अपनी गाड़ी को दूसरी गाड़ियों से भी दूर रखना चाहिए, जिससे ब्रेक लगाने पर कोई टक्कर न हो.
दिमाग को रखें शांत
कभी भी हाईवे पर गाड़ी चलाते समय बहुत सोच विचार नहीं करना चाहिए और अपने दिमाग को हमेशा शांत रखकर केवल ड्राइविंग पर ही ध्यान देना चाहिए.
बीमलाइट का करें सही इस्तेमाल
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय कार में हमेशा हाई बीम लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे आपको दूर तक साफ साफ देखने में मदद लगती है. क्योंकि हाईवे पर दूसरी ओर से आने वाले वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ़ चल रहे होते हैं, जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Category: स्पोर्ट्स कार, सुपरकार और हाइपर कार में क्या होता है अंतर, समझें आसान भाषा में
MS Dhoni's New Car: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह के कार कलेक्शन में शामिल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

