Car Overtake: हर साल देश में लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें बहुत सारे लोगों की जान चली जाती है. इनमें ओवरटेक करते समय हुए एक्सीडेंट की संख्या भी काफी अधिक है. वाहन को ओवरटेक करते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके बहुत भयानक परिणाम सामने आते हैं. इसलिए हमेशा जल्दबाजी में ओवरटेक करने से बचना चाहिए. 
लेकिन कई बार कुछ ऐसे कारण होते हैं आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना बहुत जरूरी हो जाता है. इसलिए आपको आपको ऐसा करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप किसी दुर्घटना के शिकार न हों. 


सिंगल रोड पर न करें ओवरटेकिंग


सिंगल रोड पर गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए, आप गाड़ी को ओवरटेक न करें. लेकिन यदि ओवरटेक करने की जरूरत पड़ ही जाए तो सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर ओवरटेक करना चाहिए, इस दौरान सामने से आने वाले वाहनों पर भी ध्यान देना चाहिए.  


पुल या मोड पर न करें ओवरटेक का प्रयास


कभी भी किसी मोड़ या पुल पर बिल्कुल भी ओवरटेकिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समय सामने क्या चीज़ है यह ठीक से स्पष्ट नहीं होता है, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना रहती है. 


तेज रफ्तार वाली गाड़ियों को न करें ओवरटेक 


यदि आप किसी तेज स्पीड में चल रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न सोचें. क्योंकि इसके लिए आपको अपनी स्पीड उस वाहन से अधिक करनी होगी, जिससे आपका गाड़ी पर कंट्रोल बिगड़ सकता है. 


हॉर्न का करें प्रयोग 


किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए हॉर्न को बजाते हुए करें. इससे सामने चल रहे वाहन का ड्राइवर आपको साइड दे देगा, जिससे आप आराम से ओवरटेक कर सकते हैं. 


राइट साइड से करें ओवरटेक


किसी वाहन को ओवरटेक करते समय हमेशा दाहिनी ओर से ही ओवरटेक करें, क्योंकि इस ओर से सामने के वाहन का ड्राइवर आपको ठीक से देख सकता है. लेकिन इस समय यह ध्यान रखें कि सामने वाले वाहन में राइट मुड़ने का इंडिकेटर न जल रहा हो.


यह भी पढ़ें :- इन तरीकों को अपनाकर हमेशा मेंटेंन रख सकते हैं अपनी कार, साथ ही होगी तगड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI