Dubai Abandoned Cars: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लग्जरी कारों का एक बड़ा क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां लोग रोल्स-रॉयस और लैम्बोर्गिनी जैसी कारों को चलाकर सड़क पर ऐसे ही छोड़ जाते हैं. जी हां, सुनने में यह थोड़ा-सा अजीब लग रहा है, लेकिन यह सच है.


दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में सुपरकारें इतनी आम हैं कि लोग इन्हें सड़कों पर ऐसे ही छोड़कर चले जाते हैं. भारत में जहां फेरारी, लैम्बोर्गिनी, पोर्श, बेंटले जैसी कारें खरीदना किसी सपने से कम नहीं हैं वहीं दूसरी ओर दुबई के लोगों के लिए यह कारें होना एक आम बात है. 


दुबई में हजारों ऐसी जगहें हैं जहां आप ये सुपरकार देख सकते हैं, चाहे वो एयरपोर्ट हो या फिर अलग-अलग पार्किग एरिया...अब जानते हैं कि ऐसी क्या वजहें हैं कि लोग सड़कों पर ऐसे ही इन सुपरकारों को छोड़ देते हैं.


सड़कों पर लग्जरी कारें छोड़ने के पीछे क्या है वजह?


लोगों का दुबई में सुपरकार को सड़क पर छोड़ने का पहला कारण फाइनेंशियल क्राइसिस है. कभी-कभार ऐसा होता है कि लोग दुबई में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं और बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो ऊंचाईयों पर पहुंच पाते हैं.


बाकी लोग ऐसे होते हैं जो यहां आकर अपनी ड्रीम कार तो खरीद लेते हैं लेकिन वो बाकी के पैसे चुका नहीं पाते हैं. यही वजह है कि वो अपनी कार को सड़कों पर छोड़कर जेल जाने से बचने के लिए दुबई छोड़कर भाग जाते हैं. इनमें विदेशी भी शामिल होते हैं जिन्हें यहां पर अच्छा-खासा पैकेज मिलता है. यही वजह है कि वो लग्जरी कार खरीद लेते हैं और बाद में उनके खर्चे बढ़ जाने के बाद वो कर्जदार हो जाते हैं. 


जो कारें छोड़ी हुई होती हैं उनमें ज्यादातर फाइनेंस होती हैं, यानी जिनके चेक बाउंस होते हैं और वे इन्हें लावारिस छोड़कर चले जाते हैं. इतना ही नहीं कई कारें ऐसी हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुए होते हैं. 


दूसरा कारण दुबई का लीगल सिस्टम है जो कि शरिया कानून है. शरिया कानून के हिसाब से दिवालिया होने या कर्ज न चुका पाने वाले को कड़ी सजा दी जाती है. यही वजह है कि लोग इस सजा से बचने के लिए महंगी कारों को कहीं भी खड़ी कर देश छोड़कर भाग जाते हैं. यह ट्रेंड दुबई में साल 2009 के बाद से देखा जा रहा है. 


क्या इन सुपरकारों को खरीदा जा सकता है?


अब बात करते हैं कि क्या इन छोड़ी हुई कारों को खरीदा जा सकता है? जी हां, बिल्कुल खरीदा जा सकता है, लेकिन इसका प्रोसेस थोड़ा सा कॉम्पलिकेटेड जरूर है और इसमें लीगल प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है.  सड़क पर इन छोड़ी हुई कारों से निपटने के लिए पुलिस इनकी नीलामी कराती है. इसे दुनिया की सबसे महंगी 'स्पेशल सुपरकार पुलिस सेल' भी कहा जाता है.


इसके अलावा खरीदार अपनी मर्जी की छोड़ी हुई कार खरीदने के लिए डीलर से संपर्क कर बोली लगा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


सिर्फ 10 हजार रुपये दें और घर ले आएं Hero की ये दमदार बाइक, हर महीने देनी होगी इतने रुपये की किस्त 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI