Ducati Hypermotard 698 Mono: प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय मार्केट में अपनी एक बहुप्रतिक्षित बाइक हाइपरमोटार्ड 698 मोनो को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का लुक काफी एग्रेशिव है. वहीं इस बाइक में 937 सीसी का दमदार इंजन भी दिया गया है जो देश के युवाओं को खूब पसंद आने वाला है.


दमदार पावरट्रेन






डुकाटी की इस नई बाइक में 659 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 77.5 बीएचपी की मैक्स पावर और 63 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक में स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वैट जैसे चार राइडिंग मोड्स प्रदान कराए गए हैं. वहीं बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है.


बेहतरीन फीचर्स




डुकाटी की इस नई बाइक में एक नया हैंडलबार दिया गया है. वहीं इस बाइक में एक 3.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम भी मौजूद है. साथ ही बाइक में वाई शेप के पांच स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.


इतना ही नहीं बाइक में डुअल सी एलईडी हेडलाइट के साथ ऊंची सीट भी दी गई हैं जो राइडर्स को एक बेहतरीन फील देगा. सेफ्टी के तौर पर बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, विली कंट्रोल, पावर लॉन्च और ब्रेक कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं.


कितनी है कीमत




अब इस स्पोर्टी लुक बाइक की कीमतों की बात करें तो डुकाटी ने हाइपरमोटार्ड 698 मोनो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपये रखी है. इसके अलावा इसे कंपनी ने देश में क्लासिक रेड रंग के साथ उतारा है.


वहीं ये बाइक कावासाकी निंजा जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. डुकाटी की इस बाइक की डिलीवरी जुलाई 2024 के अंत तक शुरू होने की संभावना है. ऐसे में युवाओं के लिए डुकाटी की ये नई बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आई है जिसमें बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Tata Curvv EV का टीजर जारी, लंबी रेंज के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI