Ducati Hypermotard: डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है. कंपनी अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर इस मोटरसाइकिल के टीजर को भी पेश कर चुकी है. अभी इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस बाइक के जल्द ही मार्केट में उतरने की संभावना है.


कैसा होगा डुकाटी की पावरफुल बाइक का इंजन?


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में पावरफुल इंजन मिल सकता है. इस बाइक में मिलने वाले इंजन को सुपरक्वार्डो मोनो कह सकते हैं, जो कि मोस्ट पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन है. डुकाटी की इस बाइक में 659 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 9,750 rpm पर 76.43 bhp की पावर मिलेगी और 8,000 rpm पर 62.76 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा.


डुकाटी की बाइक में 6-स्पीड यूनिट का ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. डुकाटी का कहना है कि इस बाइक में गियर ratios, Panigale V4 के एक्सपीरियंस को देखते हुए लगाया गया है. इस बाइक का गियर बॉक्स डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) अप एंड डाउन के साथ आ सकता है.




डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो के फीचर्स


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में व्हील कंट्रोल, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च का फीचर दिया जा सकता है. इन सभी फीचर्स के अलावा चार राइडिंग मोड्स भी इस बाइक में दिए जा सकते हैं, जिनमें स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट (Wet) शामिल हैं. साथ ही तीन पावर मोड्स लो (Low), मिड (Mid) और हाई (High) भी दिए जा सकते हैं.




कैसा होगा बाइक का स्ट्रक्चर?


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में 45 mm की Marzocchi अपसाइड-डाउन फॉर्क्स लगा मिल सकता है, जिसे सस्पेंशन ड्यूटीज में पूरी तरह से एडजस्ट किया जा सकता है. बाइक में पीछे की तरफ फुली एडजस्टेबल Sachs Monoshock लगे हैं. 


बाइक में ब्रेकिंग पावर के लिए 330 mm व्यास की डिस्क लगी है, जिसमें फ्रंट में Brembo M4.32 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर दी गई है और पीछे की तरफ 240 mm की डिस्क लगी है. इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS का फीचर दिया गया है.


क्या होगी डुकाटी की बाइक की कीमत?


डुकाटी ने इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही कंपनी ने अभी इस बाइक की कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो 10 लाख रुपये कीकीमत के साथ मार्केट में आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV700 New Variant: महिंद्रा XUV700 को मिले नए कलर वेरिएंट, डीप फॉरेस्ट भी हुआ शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI