Ducati Price Comparison with Electric Car: डुकाटी ने भारत में नई पावरफुल बाइक लॉन्च की है. डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है. ऑटोमेकर्स ने इस बाइक को हाई-प्राइस टैग के साथ उतारा है. डुकाटी ने हाल ही में हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को भी लॉन्च किया था.


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP की कीमत


डुकाटी की नई बाइक हाइपरमोटर्ड 950 SP की एक्स-शोरूम प्राइस 19.05 लाख रुपये है. ऑटोमेकर मे 950 SP को नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है. इसके अलावा इस बाइक में हल्के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है.


Ducati की बाइक की कीमत में Curvv EV


टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च की है. कर्व ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत डुकाटी की इस नई बाइक से कम है. टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है.


टाटा कर्व ईवी का 45kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की रेंज देता है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है. वहीं टाटा कर्व के टॉप-वेरिएंट में 55kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे कार सिंगल चार्जिंग में 585 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है.


डुकाटी की बाइक का दमदार इंजन


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP में 937 cc, L-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है. इस बािख में लगे इंजन से 114 bhp की पावर मिलती है और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इसस बाइक में लगी मोटर के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है. 950 SP का वजन 950 RVE की तुलना में  दो किलोग्राम कम है.


डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP में Upgrade


डुकाटी की इस नई हाइपरमोटर्ड 950 SP के कई कंपोनेंट्स को अपग्रेड किया गया है. इस बाइक में एडजस्टेबल Ohlins सस्पेंशन लगाया गया है, जिसके फ्रंट में 48 mm का USD फॉर्क लगा है. साथ ही रियर में 175 mm का मोनोशॉर्क लगाया गया है.


ये भी पढ़ें


Mercedes-Benz in India: भारतीय बाजार में होने जा रही दो धांसू कारों की एंट्री, फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI