Ducati Launch 14 New Motorcycles In 2025: साल 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए कई नए मॉडल लेकर आया है. इस साल कई बाइक और कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. वहीं इटली की कंपनी डुकाटी (Ducati) भारतीय बाजार में एक या दो नहीं, बल्कि इस साल 14 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. देखा जाए तो हर महीने डुकाटी का एक नया मॉडल मार्केट में पेश हो सकता है. नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ ही बाइक कंपनी अपने डीलर नेटवर्क को भी बढ़ाने वाली है.


Ducati लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिल


साल 2025 के शुरुआती तीन महीनों में DesertX Discovery और डुकाटी की सुपरस्पोर्ट बाइक Panigale V4 लॉन्च की जाएगी. वहीं इसके अगले तीन महीनों में Panigale V2 फाइनल एडिशन और स्क्रैम्बलर डार्क को मार्केट में उतारा जाएगा. शुरुआती छह महीनों में ये चार बाइक मार्केट में कदम रखने वाली हैं.


जुलाई से सितंबर के बीच पांच बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी. इन बाइक्स की लिस्ट में बिल्कुल नई 890 cc मल्टीस्ट्राडा V2 (Multistrada V2) और Scrambler Rizoma का नाम शामिल है. इसके साथ ही स्ट्रीटफाइटर  V4, स्ट्रीटफाइटर  V2 और   Panigale V2 की भी मार्केट में एंट्री होगी. दिसंबर 2025 में डुकाटी कई नई बाइक्स को मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है. इस साल के आगे बढ़ने के साथ ही इन नई बाइक्स के बारे में और भी डिटेल्स सामने आएंगी.


Ducati भारत में फैला रही अपना नेटवर्क


भारतीय बाजार में कंपनी की सेल बढ़ाने के लिए इस साल डुकाटी अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाने वाली है. अभी के समय में डुकाटी के शोरूम केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध हैं. डुकाटी के डीलर नेटवर्क की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में इस कंपनी के शोरूम खुले हुए हैं. नई बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ अब डुकाटी भारत में शोरूम की संख्या बढ़ाने वाली है.


यह भी पढ़ें


Maruti Suzuki की कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, क्या है इस गाड़ी की कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI