Ducati New Bike : सुपरबाइक बनाने वाली इटैलियन कंपनी Ducati ने सोमवार को अपनी लिमिटेड एडिशन Scrambler Desert Sled Fasthouse बाइक भारत में लॉन्च कर दी. 10.99 लाख रुपये त कीमवाली इस बाक में बहुत कुछ खास है. कंपनी का दावा है कि भारत में इसकी जितनी संख्या अलॉट की गई थी, वे सभी बिक चुकी हैं और इनकी डिलिवरी जल्द शुरू होगी. आइए जानते हैं, इस बाइक में क्या है खास.
इसलिए बनाई गई है यह बाइक
Ducati india ने बताया कि इस मॉडल को Ducati Scrambler और अमेरिकी क्लॉथिंग ब्रैंड Fasthouse के बीच हुई सहभागिता को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है.
क्या है इंजन की क्षमता
Ducati की इस बाइक में 803cc का इंजन दिया गया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंगके दौरान बताया कि इटेड एस लिमिडिशन बाइक की संख्या दुनियाभर के लिए सिर्फ 800 यूनिट्स ही रखी गई है.
Ducati की बाइक की रहती है खास डिमांड
बता दें कि भारत में भी Ducati की बाइक की खास डिमांड है. लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों के अंदर इसकी अधिकतर यूनिट बिक जाती है. कंपनी ने सितंबर में भारत में Monster Range को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10.99 लाख रुपये थी. इसके अलावा उसी समय Monster Plus को भी लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 11.24 लाख रुपये थी. दोनों ही बाइक को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. वहीं जुलाई 2021 में कंपनी ने Multistrada V4 and V4 S models को भारतीय बाजार में उतारा था. इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये और 23.10 रुपये थी.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI