Ducati Electric Bike: इटालियन ऑटोमोबाइल कंपनी डुकाटी भारत में अपने टू-व्हीलर सेगमेंट में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी जल्द ही एक साथ अपनी कई बाइक को पेश कर सकती है, जिसमें कुछ बाइक नई और कुछ वर्तमान बाइक के अपडेटेड मॉडल शामिल होंगे. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक बाइक भी देखने को मिल सकती है. 


डिजाइन


डुकाटी की आने वाली बाइक के डिजाइन की बात करें तो, दिखने में ये इलेक्ट्रिक बाइक स्ट्रीटफाइटर V4 से मिलती जुलती हुई होगी. इसके फ्रंट में V शेप में एक LED डे-टाइम रनिंग लैंप और इसके फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक देखने को मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स दिए जायेंगे.


पावर पैक और पावर रेंज


जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में 11kW या 35kW बैटरी पैक के साथ एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी  भी दे सकती है. इस बाइक को केवल 30 मिनट में 80 % तक चार्ज किया जा सकेगा और फुल चार्ज पर यह बाइक लगभग 250 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इस बाइक की टॉप स्पीड 199 किमी/घंटे की होगी.


फीचर्स


राइडर की सफेटी के लिए इस बाइक में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. वहीं इस बाइक के फ्रंट में ओहलिन्स NPX25/30 इनवर्टेड और बैक में ओहलिन्स TTX36 मोनो-शॉक यूनिट दी गई है. वहीं फिसलन को रोकने के लिए पिछले पहिये में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.


कीमत


भारतीय बाजार में इस बाइक को कंपनी किस कीमत पर लॉन्च करेगी और कब लॉन्च करेगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, इस बाइक को लगभग 7 से 9 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


इनसे होता है मुकाबला


डुकाटी की बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक में हार्ले डेविडसन, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी जैसी कंपनियों की बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- देखिए नई रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल का रिव्यू, ढेर सारी खूबियों से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI