Ducati ने अपनी बाइक की नई रेंज Monster को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डुकाटी मॉन्स्टर प्लस वेरिएंट को 11.24 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. डुकाटी के 25 साल पुराने इस मॉन्स्टर ब्रांड को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी का दावा है कि डुकाटी की नई रेंज काफी हल्की और कॉम्पैक्ट है, जो बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देगी. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.


मिलेंगे ये फीचर्स
Ducati Monster बाइक के रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जो पहले के मुकाबले हल्के हैं. इसके फ्रंट में ट्विन Brembo M4.32 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स मिलते हैं जो दो 320 मिमी डिस्क को पकड़ते हैं. बाइक के बैक में ब्रेम्बो कैलिपर द्वारा ग्रिप की गई एक सिंगल 245 मिमी डिस्क है. बाइक में फ्रंट ब्रेक के जैसे रियर कैलिपर में भी सिंटर्ड ब्रेक पैड्स दिए गए हैं. ये डुकाटी रेड और डार्क स्टील्थ में ब्लैक व्हील्स और एविएटर ग्रे के अलावा जीपी रेड व्हील्स कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. 
 
दमदार है इंजन
नयी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल में 937 सीसी का नया इंजन है, जो 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम के मैक्सीमम टॉर्क के साथ 111 हार्सपावर की पावर जनरेट करता है. बाइक में तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग शामिल हैं. इनकी मदद से राइडर्स अपने हिसाब से बाइक ड्राइव कर सकते हैं. 


'भारत में अच्छे रेस्पॉन्स की उम्मीद'
डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा, "नई मॉन्स्टर रेंज पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे ज्यादा स्पोर्टी, हल्की और आसानी से चालाने के लिए बनाया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे नए राइडर्स के साथ-साथ एक्सपीरिएंस राइडर्स के लिए भी आसानी हो सके." उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल मार्केट में इस बाइक को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और हमें उम्मीद है कि भारत में भी इसे खूब पसंद किया जाएगा. 


इनसे होगा मुकाबला
Ducati Monster बाइक का भारत में Triumph Street Triple R और Kawasaki Z900 जैसी दमदार बाइक्स से मुकाबला होगा. बता दें कि राइडिंग के मामले में ये भी ग्राहकों का काफी ज्यादा लुभाती हैं. नई Ducati Monster को कंपनी अगले महीने से डिलीवर करना शुरू करेगी. 


ये भी पढ़ें


Top 10 Scooters: बिक्री के मामले में इन स्कूटर्स का रहा जलवा, जानिए पहले नंबर पर किसका रहा कब्जा


Affordable Sedan Cars: ये हैं दमदार सेडान कारें, शानदार फीचर्स से लैस और बजट के मामले में भी हैं बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI