New Ducati Monster SP Sport Bike: इटैलियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत अपनी टूरर बाइक डुकाटी मॉन्स्टर एसपी के अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया. नई बाइक का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही होगा, लेकिन इसे सबसे ऊपर प्लेस किया जायेगा. जिसकी वजह इसमें किये गए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हैं. इस बाइक में BS6 -II मानकों वाला 973cc इंजन के साथ-साथ 4.3-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है.
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी लुक
इस नई बाइक के लुक की बात करें तो, ये दिखने में काफी हद तक अपने मौजूदा स्टैंडर्ड मॉन्स्टर बाइक के सामान ही है. लेकिन इसका वजन पहले से थोड़ा कम है. इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट, स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 17-इंच मिक्स्ड मेटल अलॉय व्हील्स मौजूद हैं.
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी इंजन
इस नयी बाइक में 937cc वाला दमदार टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 109hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 93Nm का हाइएस्ट टॉर्क जनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक का वजन 186 किग्रा है और इसकी टॉप स्पीड 205 किमी/घंटे की है. ये बाइक 18.8 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी ट्रांसमिशन फीचर्स
राइडर की बेहतर सेफ्टी के लिए इसके अगले और पिछले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स के साथ-साथ इसमें स्पोर्ट, रोड और वेट राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है.
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी कीमत और मुकाबला
घरेलू बाजार में कंपनी ने नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी को 15.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस स्पोर्ट बाइक का मुकाबला कावासाकी की जेडएस900 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस जैसी शानदार मोटरसाइकिल के साथ होगा.
यह भी पढ़ें- देखिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का प्राइस कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI