Upcoming Ducati Bike: सुपर स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने, भारत में अपनी नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी को लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है. कंपनी इसे 2 मई (यानि दो दिन बाद) लॉन्च करेगी. 2023 की शुरआत में ही कंपनी इस साल अपनी कई बाइक को पेश करने की घोषणा कर चुकी है.


डुकाटी मॉन्स्टर एसपी डिजाइन


इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो, कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप, फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स, रेड कलर की स्टेप-अप सीट, साइड में ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ बाइक को रेड-ब्लैक कलर डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है.


डुकाटी मॉन्स्टर एसपी इंजन और पॉवर


इस स्पोर्ट बाइक के इंजन की बात करें तो, इसमें 973cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 9250 rpm पर 110 bhp की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 93 Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील और पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स दिये गए हैं.


डुकाटी मॉन्स्टर एसपी फीचर्स


नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी स्पोर्ट्स बाइक में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस कॉर्नरिंग, 3 राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और डुकाटी क्विक शिफ्ट अप/डाउन जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.


कीमत


इसकी कीमत की जानकारी, कंपनी इसके लॉन्चिंग के समय ही देगी. लेकिन अनुमान के मुताबिक, कंपनी इसे 15-16 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत के आस-पास पेश कर सकती है.


इनसे होगा मुकाबला


इस स्पोर्ट बाइक से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर, ट्रॉयम्फ़ बॉनविले बॉबर, कावासाकी निंजा 1000, हार्ले डेविडसन आयरन 883 जैसी बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Know Your Car: माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI