Ducati Multistrada V4 RS in India: डुकाटी इंडिया ने अपनी बेवसाइट पर मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस (Multistrada V4 RS) को डिस्प्ले कर दिया है. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा एक पावरफुल बाइक है. ये बाइक ऑफ-रोड मोड में दमदार परफॉर्मेंस देती है. मल्टीस्ट्राडा वी4 RS में Panigale की तरह ही V4 इंजन दिया गया है, जो कि मोटरसाइकिल को दमदार पावर देने के लिए जाना जाता है.


डुकाटी की इस बाइक का पावरफुल इंजन


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 1,103 cc Desmosedici stradale V4 इंजन लगा है, जिससे 12,250 rpm पर 177  bhp की पावर मिलती है और 9,500 rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये इंजन मल्टीस्ट्राडा V4 RS को अपनी क्लास की मोस्ट पावरफुल बाइक बना रहा है.


अगर मल्टीस्ट्राडा V4 (Multistrada V4) को देखें, तो इसमें Granturismo इंजन लगा है, जिससे 170 bhp की पावर मिलती है. RS के होने से एक बाकी अपग्रेड के साथ ही एक Akrapovic exhaust का फायदा मिलता है.


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS के फीचर्स


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में कई लाइट वेट कंपोनेंट्स को लाया गया है. इस बाइक का वजन मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक से 3 किलोग्राम कम है. मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 17-इंच के Marchesini फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स लगे हैं और इसका टाइटेनियम सबफ्रेम, बाकी वेरिएंट्स की तुलना में 2.5 किलोग्राम कम वजन का है.


इसके फ्रंट व्हील के लिए रेडियली-माउंटेड Brembo Stylema मोनोब्लॉक 4-पिस्टन के ट्विन 330 mm के सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक लगे हैं और एक रेडियल मास्टर सिलेंडर भी दिया गया है. वहीं पीछे के पहिए के लिए Brembo 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 265 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.


डुकाटी की पावरफुल बाइक की कीमत


अगर इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट की बात करें, तो मल्टीस्ट्राडा V4 RS में चार मोड्स दिए गए हैं- फुल, हाई, मीडियम एंड लो. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, फोर राइड मोड्स और एक फुल पावर मोड जैसे कई फीचर दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 30 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Putin Gifted Luxurious Car: व्लादिमिर पुतिन ने किम जोंग को गिफ्ट में दी लग्जरी कार, बम-धमाकों का भी नहीं होगा असर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI