Ducati Multistrada V4 RS: डुकाटी ने अपनी नई पावरफुल बाइक का फीचर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. ऑटोमेकर्स अपनी एक और बाइक भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS को जून में कंपनी ने इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया था. मल्टीस्ट्राडा प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाली ये बाइक इस मोटरसाइकिल के खरीदार को कई एडवेंचर पर ले जा सकती है.




Ducati की नई बाइक के स्पेसिफिकेशन


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS ने ग्लोबल मार्केट में पिछले साल 2023 में अक्टूबर महीने में कदम रखा था और इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है. ये बाइक फुली इंपोर्टेड होगी. इस बाइक में Panigale V4  इंजन लिया गया है.


डुकाटी की बाइक में 1,103 Desmosedici स्ट्रेडेल V4 इंजन लगा है. इस इंजन से 13,500 rpm पर 177 bhp की पावर मिलती है और 9,500 rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक के इंजन को बेहतर ट्रैक ऑरिएंटेड कहा जा सकता है.


बाइक का वजन 3 किलोग्राम कम


मल्टीस्ट्राडा V4 RS में हल्के 17-इंच के फोर्ज्ड Marchesiniअलॉय की कवरिंग के साथ Pirelli Diablo Rosso IV कोर्सा टायर्स लगे मिलेंगे. इन टायरों की वजह से इस बाइक का वजन मल्टीस्ट्राडा V4पाइक्स पीक की तुलना में करीब 3 किलोग्राम कम हो जाएगा.


डुकाटी की बाइक में क्या मिलेगा खास?


डुकाटी की पावरफुल बाइक में 6.5-इंच की TFT डिस्प्ले लगी मिलेगी. इसके साथ ही इस बाइक में चार पावर मोड्स लगे हैं. इस बाइक में व्हील कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस ये बाइक भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है.






क्या होगी मल्टीस्ट्राडा V4 RS की कीमत?


डुकाटी की ये नई बाइक मल्टीस्ट्राडा फैमिली की टॉप-स्पेक मॉडल है. डुकाटी की ये परफॉर्मेंस ADV 30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में आ सकती है. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS, BMW M 1000 XR को कड़ी टक्कर दे सकती है.


ये भी पढ़ें


फेस्टिव सीजन से पहले सस्ती होंगी कारें! सरकार के इस फैसले से खुश हो जाएंगे आप, जानें कितनी मिलेगी छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI